Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़mamata says if TMC involved leaders houses would not be attacked over murshidabad violence on waqf act

अपने गृह मंत्री पर नजर रखिए मोदी जी... मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता बनर्जी ने घेरा

  • ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पीएम मोदी से अपील की वे ऐसे ‘अमानवीय कानून’ को लागू न होने दें और अपने गृह मंत्री पर नजर रखें।

Gaurav Kala पीटीआईWed, 16 April 2025 01:10 PM
share Share
Follow Us on
अपने गृह मंत्री पर नजर रखिए मोदी जी... मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता बनर्जी ने घेरा

पश्चिम बंगाल में वक्फ एक्ट को लेकर राज्य भर में फैली हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने इमामों से बैठक के दौरान केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से “किसी भी अमानवीय और अत्याचारी कानून” को लागू न करने की अपील करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर नजर रखने की भी सलाह दी।

ममता बनर्जी ने कहा कि अगर तृणमूल कांग्रेस वक्फ हिंसा में शामिल होती, तो हमारे नेताओं के घरों पर हमले नहीं होते। कहा, "मुर्शिदाबाद ज़िले के कुछ इलाकों में वक्फ अधिनियम को लेकर थोड़ी बहुत अशांति जरूर हुई है, लेकिन इसे तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।" उन्होंने कहा कि TMC ने संसद में वक्फ कानून के खिलाफ सबसे मुखर होकर लड़ाई लड़ी है, लेकिन अफवाहें फैलाकर पार्टी को बदनाम किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं पीएम मोदी से अपील करती हूं कि वे ऐसे किसी भी अमानवीय कानून की इजाजत न दें और अपने गृह मंत्री पर नजर रखें।”

सीमा पार से आए उपद्रवी?

मुर्शिदाबाद जिले में हालिया अशांति पर ममता ने कहा, “मुझे कुछ रिपोर्टें मिली हैं जिनमें कहा गया है कि इस अशांति में सीमा पार के कुछ तत्वों की भूमिका हो सकती है। अगर ऐसा है, तो क्या यह बीएसएफ की जिम्मेदारी नहीं बनती कि वह सीमा की रक्षा करे?”

ये भी पढ़ें:ममता देश की नई जिन्ना; वक्फ पर लोगों को गुमराह कर रहीं; TMC पर भड़के तरुण चुघ
ये भी पढ़ें:रोम के जलने पर नीरो.. बंगाल में हिंसा के बीच CM ममता के गाने पर भड़के सुभेंदु

दूसरे राज्यों की हिंसा दिखाकर बंगाल का बता रहे

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ मीडिया संस्थानों पर भाजपा से साठगांठ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "कुछ मीडिया हाउस भाजपा से प्रायोजित हैं, वे बंगाल को बदनाम करने के लिए अन्य राज्यों की हिंसा के वीडियो प्रसारित कर रहे हैं और उन्हें बंगाल की घटनाएं बताकर प्रचारित कर रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष जानबूझकर वक्फ कानून के बहाने राज्य में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें