बंगाल में फर्जी वोटरों का बवाल! कांग्रेस ने ममता सरकार को बताया 'चुनावी हेराफेरी की एक्सपर्ट'
- कांग्रेस नेता के इस बयान से पहले, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर मतदाता सूची में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार को "फर्जी वोटर बनाने में माहिर" करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में लाखों फर्जी वोटर हैं, जिनकी मदद से सत्तारूढ़ दल चुनावों में धांधली करता है। चौधरी ने कहा, "यहां लाखों फर्जी वोटर हैं। जहां भी सत्तारूढ़ दल धांधली करता है, चाहे वह महाराष्ट्र हो या बंगाल, वहां फर्जी वोटर जरूर पाए जाते हैं और वह भी हजारों-लाखों की संख्या में। बंगाल सरकार फर्जी वोटर बनाने में विशेषज्ञ है, और यह कोई नई बात नहीं, बल्कि वर्षों से ऐसा हो रहा है।"
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर लगाया मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप
कांग्रेस नेता के इस बयान से पहले, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर मतदाता सूची में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। ममता ने दावा किया कि बीजेपी ने "एसोसिएशन फॉर बिलियन माइंड्स" नाम की एक एजेंसी को बंगाल भेजकर दूसरे राज्यों जैसे हरियाणा और गुजरात के लोगों के नाम बंगाल के वोटर लिस्ट में शामिल करने की कोशिश की।
ममता ने कहा, "यह साजिश सीधे दिल्ली से की जा रही है। इसी तरीके से उन्होंने महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में जीत हासिल की थी। अब वे बंगाल में भी यही करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमें दो जिम्मेदारियां निभानी हैं- बीजेपी को हराना और बंगाल को फिर से जीताना। चिंता मत करो, हम फिर से जीतेंगे। हम बंगाल हैं, दिल्ली या महाराष्ट्र नहीं।" मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे की जांच के लिए हर जिले में एक समिति भी गठित करने की घोषणा की है, जो मतदाता सूची में अनियमितताओं को परखेगी।
चुनाव आयोग ने किया ममता के आरोपों का खंडन
पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) ने ममता बनर्जी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मतदाता सूची को अपडेट करने की प्रक्रिया "जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950" और "मतदाता सूची नियम, 1960" के तहत पूरी पारदर्शिता के साथ होती है। उन्होंने कहा, "यह कार्य बूथ स्तर के अधिकारी (BLO), सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी (AERO) और निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी (ERO) द्वारा किया जाता है। इसके अलावा, राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) भी इस प्रक्रिया में भाग लेते हैं। यदि किसी को कोई आपत्ति या दावा करना है, तो उसे पहले संबंधित अधिकारियों के पास जाना चाहिए।"
बीजेपी ने ममता पर किया पलटवार
बीजेपी ने भी ममता बनर्जी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका बयान पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए था, क्योंकि उन्हें एहसास हो गया है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव हारने वाली हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, "पूरी दुनिया जानती है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) चुनावी धांधली और वोट लूट में माहिर है। अगर उन्हें अपने काम पर भरोसा है, तो वे हिंसा को बढ़ावा क्यों देती हैं? बंगाल में हिंदू एकजुट हो रहे हैं, और इसी कारण ममता बनर्जी डरी हुई हैं।" गौरतलब है कि 2021 के विधानसभा चुनाव में TMC ने 213 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था, जबकि बीजेपी को 77 सीटों पर जीत मिली थी। अब आगामी चुनावों से पहले मतदाता सूची को लेकर जारी यह बयानबाजी सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।