Notification Icon
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Retired officers wife writes guide buying vegetables photo viral internet people had lot of fun

रिटायर अफसर की पत्नी ने सब्जी खरीदने के लिए लिखकर किया गाइड, इंटरनेट पर वायरल; लोगों ने जमकर लिए मजे

  • सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पोस्ट के ऊपर जम कर मजे लिए और उनकी पत्नी के चंचल माइक्रोमैनेजमेंट की तारीफ की।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 12:30 PM
share Share

एक रिटायर्ड भारतीय विदेश सेवा के एक अधिकारी को उनकी पत्नी ने सब्जी खरीदने के लिए एक पेज पर दिशानिर्देश लिखकर बाहर भेजा। पूर्व अधिकारी मोहन परगैन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी तस्वीर साझा की और देखते ही देखते यह वायरल हो गई। इस पेज पर उनकी पत्नी पूरी सावधानी के साथ हर सब्जी को खरीदने के लिए पूरी तरह से गाइड करती हैं।

इस गाइड में प्रत्येक सब्जी के लिए एक विशेष नोट लिखा गया है, जैसे कि पीले और लाल रंग के मिश्रण वाले टमाटरों का चयन करना, इसके साथ ही ढीले या फिर छेद वाले टमाटरों को नहीं लेने के लिए सख्त चेतावनी दी गई है। आलू के लिए मीडियम आकार को चुनने की सलाह दी है। मेथी के लिए भी सटीक दिशानिर्देश दिए गए हैं कि अच्छी पत्तियों वाली हो कोई भी छेद ना हो और ज्यादा मुरझाई हुई ना हो।गाइड में मिर्च, पालक और प्याज जैसी सब्जियों के सही आकार और साइज के चयन के लिए चित्र भी शामिल थे।

पोस्ट को सोशल मीडिया पर डालते हुए पारगैन ने लिखा कि सब्जियों के लिए बाजार जाते समय मेरी पत्नी ने इसे मेरे साथ साझा किया और कहा कि आप इसे एक गाइड के रूप में उपयोग कर सकते हैं।

उनके इस पोस्ट पर जल्दी ही लोगों ने अपने-अपने हिसाब से कमेंट करना शुरु कर दिया। कई यूजर्स ने इस पर उनकी पत्नी की तारीफ करते हुए कहा कि उनका माइक्रोमैनेजमेंट बहुत ही अच्छा है।

वहीं एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि वाह क्या बात है अगली बार सब्जी खरीदने के लिए आपकी इस पोस्ट को बुकमार्क कर लिया है। इन सब्जियों के अलावा और सब्जियों के लिए ऐसी गाइड बुक का इंतजार है। लेकिन यह किसी पति के लिए बहुत ही डरावना है क्योंकि अगर वह कोई भी कसर छोड़ देता है तो लड़ाई पक्की है कि मैंने लिखकर भी दिया था तब भी लेकर नहीं आ पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें