Hindi Newsवायरल न्यूज़ Passenger and railway officer clash over 50 rupees change viral video triggers outrage internet users

रेलवे अधिकारी के पास रखे थे खुल्ले फिर भी चेंज देने से किया इनकार, भिड़ गया यात्रा; वीडियो वायरल

  • यात्री लगातार यह मांग कर रहा है कि उसे बचे हुए पैसे वापस कर दिए जाएं। मगर, रेलवे अधिकारी उसे यह कहते हुए मना कर देता है कि साइड में हट जाओ, खुल्ले पैसे नहीं हैं। वह रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को बुलाने की धमकी भी देता है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 02:06 PM
share Share
Follow Us on

रेलवे अधिकारी (CCTC) और यात्री के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे देखने वालों ने रेलवे ऑफिसर को फटकार लगाई और उसे ईमानदारी से काम करने की सलाह दी। यात्री की ओर से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में दिखता है कि 50 रुपये के खुल्ले को लेकर गरमा-गरम बहस हो रही है। इसमें नजर आता है कि 20 के नोट सहित दूसरे नोटों के बंडल बेलनाकार बॉक्स में रखे हुए हैं। यात्री कहता है, 'मैंने इसको 50 रुपये दिए और बोला कि कांदिवली का रिटर्न टिकट चाहिए। यह भाई बोल रहा है कि छुट्टा नहीं है जबकि वहां पूर 20-20 रुपये के नोट रखे हुए हैं। तुम कैसे नहीं दोगे, मैं यह देखता हूं।'

ये भी पढ़ें:विदेशी से एक केला के लिए मांगा 100 रुपये, लोग बोले- 'गोरा सर्विस टैक्स' है क्या
ये भी पढ़ें:महिला जब-जब सुनती है हनुमान चालीसा, पेट में किक मारने लगता है बच्चा; VIDEO

यात्री लगातार यह मांग कर रहा है कि उसे बचे हुए पैसे वापस कर दिए जाएं। मगर, रेलवे अधिकारी उसे यह कहते हुए मना कर देता है कि साइड में हट जाओ, खुल्ले पैसे नहीं हैं। वह रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को बुलाने की धमकी भी देता है। दूसरी ओर, यात्री अपने पैसे वापस पाने के लिए आवाज उठाए जा रहा है और वहां से जाने से इनकार कर देता है। दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ जाती है। इसी बीच, एक अन्य व्यक्ति रेलवे अधिकारी के पास आता है और मामले को संभालने की कोशिश करता है। वह यात्री को पैसे लौटाने के लिए डिजिटल स्कैनर का इस्तेमाल करने का सुझाव देता है।

इंटरनेट यूजर्स ने जमकर लगाई फटकार

यह मामला यहीं पर खत्म नहीं होता। यात्री कहता है कि उसके पास स्कैनर नहीं है। उसने कहा, 'मुझे खुल्ला पैसे ही चाहिए। क्या आपके पास लौटाने के लिए 40 रुपये तक नहीं हैं। आप लोग बेकार में बहस कर रहे हो।' वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया, 'पैसे होने के बावजूद रेलवे के सीसीटीसी अधिकारी ने खुल्ले नहीं दिए। यात्री के साथ जानबूझकर कलेश किया गया।' वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'देश की आत्मा नष्ट हो गई है।' दूसरे ने कहा कि ये लोग यही नौटंकी करते हैं ताकि यात्री छूट्टे के चक्कर में पैसे के लिए बिना चला जाए। एक अन्य यूजर ने तंज भरे लहजे में कमेंट किया, 'ना दे तो ना दे... यह सरकारी नौकरी वाले की मर्जी।' इसी तरह की टिप्पणियां कुछ और भी लोगों ने की हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें