गर्भवती महिला जब-जब सुनती है हनुमान चालीसा, पेट में किक मारने लगता है बच्चा; देखें VIDEO
- महिला सबसे पहले अपने फोन पर ‘स्त्री-2’ का गाना ‘आज की रात’ बजाती है। उस समय बच्चा किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं देता है। उसके बाद महिला हनुमान चालीसा बजाती है। जैसे ही भजन बजता है वैसे ही पेट में बच्चा किक मारने लगता है।
जब महिलाएं गर्भवती होती हैं तो उस समय पेट में पल रहा बच्चा तरह-तरह की हरकतें करता है। सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक गर्भवती महिला जैसा ही अपने मोबाइल फोन के स्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ बजाती है तो पेट में पल रहा बच्चा किक मारने लगता है। हालांकि, जब वह बॉलीवुड का एक गीत बजाती है तो बच्चे से किसी भी तरह की हरकत नहीं मिलती है।
SunRaah नाम के हैंडल से जारी इस वीडियो को कई लोगों ने देखा है। इंस्ट्राग्राम यूजर ने कई तरह के कमेंट किए हैं। इस वीडियो को एक करोड़ से अधिक व्यूज और 6 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इसके अलावा लोग कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'वाह! बच्चा सही मार्ग जानता है। हुनमान जी उसे आशीर्वाद दें।' अधिकांश लोगों ने वीडियो पर 'जय श्रीराम' लिखा है।
आपको बता दें कि महिला सबसे पहले अपने फोन पर ‘स्त्री-2’ का गाना ‘आज की रात’ बजाती है। उस समय बच्चा किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं देता है। उसके बाद महिला हनुमान चालीसा बजाती है। जैसे ही भजन बजता है वैसे ही पेट में बच्चा किक मारने लगता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।