Hindi Newsवायरल न्यूज़ Hyderabad fruit seller demands 100 rupees for one banana from foreigner viral video

विदेशी देखा तो एक केला के लिए मांगने लगा 100 रुपये, लोग बोले- 'गोरा सर्विस टैक्स' है क्या भाई

  • ह्यूग के वीडियो में देखा जाता है कि ज्यादातर विक्रेता उनसे उचित कीमत ही वसूल करते हैं। कुछ लोगों ने तो उन्हें मुफ्त में चखने का भी मौका दिया। हालांकि, कुछ लोग विदेशी शख्स से अधिक कीमत वसूलने की कोशिश करते नजर आए।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 03:20 PM
share Share
Follow Us on

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रेहड़ी वाला एक केला के लिए 100 रुपये मांगता दिख रहा है। इस वीडियो को स्कॉटिश पर्यटक ह्यूग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया था। वह एशियाई देशों के अनूठे स्ट्रीट फूड का स्वाद लेने और उन पर वीडियो बनाने के लिए जाने जाते हैं। ह्यूग इन दिनों भारत आए हैं और अलग-अलग शहरों में घूम रहे हैं। वह अब तक कई अलग-अलग भारतीय स्नैक्स आजमा चुके हैं। वड़ा पाव से लेकर पाव भाजी और जलेबी भी उन्होंने खाई है। वह अपने वीडियो में स्ट्रीट फूड विक्रेताओं से थोड़ी-बहुत हिंदी बोलते भी नजर आते हैं। खाने-पीने की चीजों का दाम पूछते समय उन्हें 'कितना' कहते सुना जा सकता है।

ये भी पढ़ें:IIT बाबा भी करते हैं वायरल सुंदरी हर्षा रिछारिया को फॉलो, Insta पर मिला कनेक्शन
ये भी पढ़ें:महाकुंभ की वायरल सुंदरी हर्षा अब फूट-फूटकर रोईं, संगम तट छोड़ने का किया ऐलान

ह्यूग के वीडियो में देखा जाता है कि ज्यादातर विक्रेता उनसे उचित कीमत ही वसूल करते हैं। कुछ लोगों ने तो उन्हें मुफ्त में चखने का भी मौका दिया। हालांकि, कुछ लोग विदेशी शख्स से अधिक कीमत वसूलने की कोशिश करते नजर आए। ऐसा ही एक व्यक्ति हैदराबाद में मिला जो ठेले पर केला बेचता है। उसने ह्यूग से एक केले के लिए 100 रुपये की मांग की। मगर, स्कॉटिश व्यक्ति यह अच्छी तरह से जानता था कि उससे अधिक कीमत मांगी जा रही है। उसने फल विक्रेता से बार-बार सही दाम लगाने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। ऐसे में पर्यटक केला खरीदे बिना ही वहां से चला गया और साफ तौर पर कहा कि बहुत ज्यादा दाम मांगा जा रहा है।

इंटरनेट यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो वायरल हो गया और इसे करीब 7 मिलियन (70 लाख) बार देखा जा चुका है। इंटरनेट यूजर्स वीडियो को देखने के बाद तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोग इस पर चटखारे लेते नजर आए। वहीं, कई लोगों ने कहा कि ऐसा करना गलत है। केले बेचने वाले को स्कॉटिश व्यक्ति से माफी मांगनी चाहिए। एक व्यक्ति ने मजाक में कहा, 'भाई भारतीय अर्थव्यवस्था को ठीक करने की कोशिश कर रहा है।' उन्होंने जीएसटी को गोरा सर्विस टैक्स बता दिया। एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'चाचा तो ऐसे निकले कि अब गोरों को लूटने की हमारी बारी है।' वहीं, कुछ लोगों ने रेवड़ी वाले के बर्ताव पर सवाल उठाया और कहा कि इससे देश की छवि खराब होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें