रूस के लिए यूक्रेन से लड़ने पहुंचे उत्तर कोरिया के सैनिकों को लगी पोर्न की लत, लड़ने में नहीं लग रहा मन
- रूस और यूक्रेन युद्ध में व्लादिमीर पुतिन की सेना का साथ देने पहुंचे उत्तर कोरिया के सैनिकों को पोर्न की लत लग गई है। उनका ज्यादा समय अश्लील सामग्री देखने में बीत रहा है।
रूस और यूक्रेन के बीच जंग को अगले साल फरवरी में तीन साल पूरे हो जाएंगे। रूस और यूक्रेन दोनों ने हार नहीं स्वीकारी है। रूस का साथ देने यूक्रेन में लड़ाई के लिए पहुंचे उत्तर कोरिया के सैनिकों को पोर्न की लत लग गई है। रिपोर्ट है कि उत्तर कोरिया में प्रतिबंधित इंटरनेट के चलते उन्होंने कभी ऐसी कोई चीज नहीं देखी थी, लेकिन रूस और यूक्रेन में इंटरनेट और विभिन्न साइट्स पर कोई प्रतिबंध नहीं है, इसलिए वे इंटरनेट पर अश्लील सामग्री देखने के आदी हो गए हैं।
फाइनेंशियल टाइम्स के विदेशी मामलों के टिप्पणीकार गिदोन राचमैन ने एक्स पोस्ट में लिखा, "विश्वसनीय सोर्स ने मुझे बताया है कि रूस में तैनात उत्तर कोरियाई सैनिकों को पहले कभी इंटरनेट तक बेरोकटोक पहुंच नहीं मिली थी। नतीजतन, अब रूस में वे पोर्नोग्राफी का भरपूर आनंद ले रहे हैं।" राचमैन ने इस बारे में नहीं बताया कि 10000 उत्तर कोरियाई सैनिकों के रूटीन इंटरनेट से कितना प्रभावित हुए हैं, लेकिन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उत्तर कोरियाई सैनिक अब एडल्ट मेटेरियल का "बहुत अधिक इस्तेमाल" कर रहे हैं।
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल चार्ली डाइट्ज़ से जब उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन द्वारा पुतिन के सैनिकों के साथ लड़ने के लिए भेजे गए सैनिकों द्वारा अपनाई गई नई आदतों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे "उन सैनिकों की इंटरनेट लत और वर्चुअल एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज" की पुष्टि नहीं कर सकते।
यूक्रेन में 7000 उत्तर कोरियाई सैनिक
उन्होंने कहा, "हम रूस के सैन्य अभियानों में उत्तर कोरिया की सीधी भागीदारी के गंभीर पहलुओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। जहां तक इंटरनेट एक्सेस का सवाल है, तो यह सवाल रूस से किया जाना चाहिए, न कि हम से। अभी, हमारा ध्यान यूक्रेन का समर्थन करने और उसकी जरूरतों को पूरा करने पर है।"
गौरतलब है कि जैसे-जैसे रूस-उत्तर कोरिया संबंध मजबूत होते जा रहे हैं, रूस ने अन्य घातक हथियारों के अलावा AK-12 राइफलों से लैस 7000 से अधिक उत्तर कोरियाई सैनिकों को यूक्रेन सीमा पर तैनात किया है। उत्तर कोरियाई सैनिक वर्तमान में रूस के कुर्स्क क्षेत्र में पहली बार यूक्रेनी सैनिकों से भिड़ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।