Hindi Newsवायरल न्यूज़ Married woman asks Astrotalk about her marriage date then accuses company of scamming people

शादीशुदा महिला ने Astrotalk से पूछा कब होगी शादी, जवाब सुन इंटरनेट पर मजे ले रहे लोग

  • युवाओं के बीच तेजी से मशहूर होते एस्ट्रोटॉक ऐप पर एक महिला ने ठगी और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। कथित तौर पर शादीशुदा महिला ने जब एस्ट्रोटॉक से अपनी शादी को लेकर भविष्यवाणी पूछी तो ऐप ने हैरतअंगेज जवाब दिया।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानFri, 31 Jan 2025 02:51 PM
share Share
Follow Us on
शादीशुदा महिला ने Astrotalk से पूछा कब होगी शादी, जवाब सुन इंटरनेट पर मजे ले रहे लोग

युवाओं को नौकरी और डेटिंग जैसे विषयों पर भविष्यवाणी सुनाने वाली कंपनी एस्ट्रोटॉक इन दियों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई रहती है। अब हाल ही में एक महिला ने इस ऐप पर धोखाधड़ी और ठगी का आरोप लगाया है। महिला ने अपने एक्सपेरिएंस को सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसके बाद लोग जमकर मजे ले रहे हैं। दरअसल एक शादीशुदा महिला ने ऐप पर दी जानी वाली फ्री चैट का सुविधा उठाते हुए अपनी शादी की तारीख को लेकर सवाल पूछा। जवाब में ऐप का रिस्पॉन्स देख कर महिला हैरान हो गई।

महिला ने दावा किया है कि शादीशुदा होने के बावजूद ऐप ने उसकी शादी की भविष्यवाणी की। जब उसने ऐप की तरफ से जवाब देने वाले शख्स को बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है तो कथित तौर पर ऐप ने ऑनलाइन चैट बंद कर दी। महिला ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मैंने इतने प्रचार देख कर आकर एस्ट्रोटॉक इंस्टॉल कर लिया। साइन अप करने के बाद 10 मिनट की फ्री चैट मिली। उससे पूछा कि मैं किस उम्र में शादी करूंगी। उसने कहा कि 3 साल बाद। मैंने जवाब दिया, ‘लेकिन मैं पहले से ही शादीशुदा हूं। उन्होंने चैट ही खत्म कर दी और अब मैं अपने बचे हुए 5 मिनट का इस्तेमाल नहीं कर सकती।”

ये भी पढ़ें:कुत्ते को भी नहीं छोड़ा, सुनसान फ्लाईओवर पर किया रेप; VIDEO वायरल
ये भी पढ़ें:महाकुंभ की नीली आंख वाली वायरल गर्ल मोनालिसा की चमकी किस्मत, बॉलीवुड में एंट्री

कंपनी करती है सटीक रिजल्ट देने का दावा

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों ने ऐप का समर्थन भी किया है और कहा है कि ज्योतिष सचमुच काम करता है। इस पर महिला ने जवाब देते हुए लिखा, “मुझे यकीन है कि आप सही हैं लेकिन एस्ट्रोटॉक के लोग लोगों को ठग रहे हैं।” एस्ट्रोटॉक वेबसाइट के मुताबिक कंपनी के पास 13000 से अधिक वैदिक ज्योतिषी, टैरो रीडर, अंकशास्त्री, वास्तु विशेषज्ञ हैं। कंपनी का दावा है कि यह सटीक और अच्छी तरह से शोध की गई ज्योतिषीय रिजल्ट देती है।

मजे ले रहें लोग

इस घटना को लेकर लोग सोशल मीडिया पर खूब मजे भी ले रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, “सितारे प्लॉट ट्विस्ट से हैरान हैं। उन्हें कॉल-आउट की भविष्यवाणी करनी चाहिए थी।” वहीं अन्य यूजर ने कहा, “जाहिर है कि उसके पास कोई ज्ञान नहीं है!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अगर मैं ज्योतिषी होता, तो मैं कहता कि तुम दोबारा शादी करने वाली हो। कैरेक्टर मेंटेन करने का था।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें