Hindi Newsवायरल न्यूज़ Maha Kumbh 2025 Woman makeup husband holds mirror and pouch

महाकुंभ से वायरल हो रहा पति-पत्नी का वीडियो, किस बात के लिए हो रही तारीफ?

  • महाकुंभ मेले में अब बसंत पंचमी का स्नान होना है। देश और दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के संगम पहुंच रहे हैं। इसी बीच महाकुंभ से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पति अपने पत्नी की अनोखे अंदाज में मदद कर रहा है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 2 Feb 2025 08:10 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ से वायरल हो रहा पति-पत्नी का वीडियो, किस बात के लिए हो रही तारीफ?

महाकुंभ मेले में अब बसंत पंचमी का स्नान होना है। देश और दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के संगम पहुंच रहे हैं। इसी बीच महाकुंभ से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पति अपने पत्नी की अनोखे अंदाज में मदद कर रहा है। असल में संगम स्नान के बाद महिला अपना मेकअप कर रही है। इस दौरान उसका पति हाथ में शीशा पकड़कर सामने खड़ा है। इस दौरान उसने एक हाथ में पत्नी का मेकअप पाउच भी पकड़ रखा है। सोशल मीडिया पर यह क्लिप खूब वायरल हो रही है। लोग भी इसको लेकर प्यार भरी टिप्पणियां कर रहे हैं।

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर सौंदर्या शुक्ला के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि संगम पर भीड़ के बीच एक कपल खड़ा है। पति के एक हाथ में शीशा है और दूसरे हाथ में मेकअप का पाउच है। पत्नी अपना मेकअप कर रही है और पति धैर्यपूर्वक खड़ा है। आसपास तमाम लोग मौजूद हैं, लेकिन वह बड़ी शिद्दत के साथ अपनी पत्नी की मदद कर रहा है। यह वीडियो देखकर लोग भी काफी ज्यादा खुश हैं।

ऐसे कमेंट्स
वीडियो पर कमेंट करने वाले तमाम लोगों ने इन पति-पत्नी की खूब तारीफ की है। कुछ लोगों ने तो पति को ‘हसबैंड ऑफ द ईयर’ का खिताब दे डाला। एक यूजर ने लिखा यही सच्चा प्यार है। कोई बड़ा दिखावा नहीं, लेकिन हर दिन के छोटे-छोटे पल ही प्यार को पूरा करते हैं। एक अन्य ने लिखा कि जब आपका लाइफ पार्टनर बेहद छोटी-छोटी चीजों में आपको सपोर्ट करता है तो वही असली चैंपियनशिप होती है।

कुछ लोगों ने तो अपना निजी अनुभव भी साझा किया है। एक महिला ने लिखा है कि जब हम बाहर जाते हैं तो हैंडबैग और पानी की बॉटल मेरे पति ही पकड़ते हैं। यह छोटी-छोटी चीजें हैं, लेकिन काफी मायने रखती हैं। वहीं, कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में भी कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा कि पति की ड्यूटी पूरा करता एक इंसान। हालांकि बड़ी संख्या में लोगों ने इस इंसान के डिवोशन और जज्बे की तारीफ की है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें