तमिलनाडु में हूं, आ जाओ... कुणाल कामरा ने अब शिंदे समर्थक को किया चैलेंज, ऑडियो वायरल
- महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्लिप में शिवसेना समर्थक कॉमेडियन को गालियां दे रहा है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक नए विवाद में घिर गए हैं। शिवसेना समर्थक द्वारा उन्हें दी गई गालियां और कथित धमकी की एक रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। ऑडियो ने इंटरनेट में तहलका मचा दिया है। शिवसेना समर्थक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि जैसे स्टूडियो का हाल हुआ, तुम्हारा भी वही हाल करूंगा। जवाब में कुणाल कामरा भी उसे चैलेंज कर रहे हैं कि तमिलनाडु में हूं, आ जाओ।
53 सेकंड की इस ऑडियो क्लिप में कॉलर कामरा को गालियां देते हुए यह कहता है कि तुम्हारा भी वही हश्र होगा जो उस स्टूडियो का हुआ, जहां उनका शो रिकॉर्ड हुआ था। रविवार रात शिवसेना कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इस स्टूडियो और होटल को निशाना बनाया था। इस ऑडियो क्लिप की सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकती है।
ऑडियो कॉल पर क्या बातें हुई
रिकॉर्डिंग की शुरुआत में कॉलर खुद को जगदीश शर्मा बताता है और पुष्टि करता है कि वह कुणाल कामरा से ही बात कर रहा है। शर्मा पहले कामरा से उनके वीडियो में "साहब" पर की गई टिप्पणी को लेकर सवाल करता है, जिस पर कामरा पूछते हैं कि किस साहब की बात हो रही है। जब कॉलर एकनाथ शिंदे का नाम लेता है, तो कामरा उसे टोकते हुए बताते हैं कि शिंदे अब मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि उपमुख्यमंत्री हैं।
इसके बाद कॉलर कामरा को धमकाते हुए कहता है, "जाओ और देखो, होटल या स्टूडियो का क्या हाल कर दिया है। जहां भी मिलोगे, वही हाल करेंगे।" कामरा जवाब में कहते हैं, "तमिलनाडु आओ, मैं वहीं मिलूंगा।" कॉलर फिर से पूछता है कि वह कहां रहते हैं, जिस पर कामरा दोबारा तमिलनाडु का नाम लेते हैं। इसके बाद कॉल पर एक और शिवसेना समर्थक आ जाता है और कामरा से उनकी लोकेशन पूछता है। "तमिलनाडु कैसे पहुंचें?" कहते हुए कॉलर हड़बड़ा जाता है और फिर कहता है, "हमारे साहब से बात करो, एक मिनट।" इसके बाद कॉल कट जाता है।
वायरल ऑडियो पर कमेंट
यह ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और कई यूजर्स ने इसे "कॉमेडी" करार दिया। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेट ने भी इसे शेयर करते हुए लिखा, "कमाल की कॉमेडी चल रही है।" एक यूजर ने कहा, "यह पूरी स्टैंड-अप कॉमेडी शो से ज्यादा मजेदार है।" एक अन्य यूजर, अर्पित शर्मा ने लिखा, "क्या अब कुणाल कामरा को आपके लिए ठाणे से रिक्शा मंगवाना पड़ेगा?" एक अन्य ने कहा, “आज का सबसे मजेदार कंटेंट यही है।”
FIR दर्ज, कॉमेडी क्लब पर हमला
इस विवाद के बाद सोमवार को मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली। रविवार रात शिवसेना कार्यकर्ताओं ने खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब और उस होटल को नुकसान पहुंचाया, जहां क्लब स्थित था।
कामरा ने कहा- "मुझे कोई पछतावा नहीं"
कुणाल कामरा ने पुलिस से कहा कि उन्हें अपनी टिप्पणी पर कोई पछतावा नहीं है और अगर कोर्ट उन्हें माफी मांगने को कहेगा, तो ही वे ऐसा करेंगे। उन्होंने यह भी खारिज किया कि उन्हें विपक्ष से कोई पैसा मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।