Fact Check: पाकिस्तान में मां-बेटे के निकाह का दावा, वायरल तस्वीर का क्या है सच
सोशल मीडिया पर एक खबर जंगल में आग की तरह फैल रही है। दो तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में एक बेटे ने अपनी मां से ही शादी कर ली। बहुत से लोग इन दावों पर यकीन करके तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक खबर जंगल में आग की तरह फैल रही है। दो तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में एक बेटे ने अपनी मां से ही शादी कर ली। बहुत से लोग इन दावों पर यकीन करके तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। हालांकि, 'लाइव हिन्दुस्तान' ने इसकी पड़ताल की तो असली बात कुछ और ही निकली। एक बेहद इमोशनल खबर को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
क्या किया जा रहा है दावा
एक्स पर एक यूजर लिखा, 'पाकिस्तान से चौंकाने वाली खबर। एक बेटे ने 18 साल तक पालन-पोषण करने के बाद अपनी 'मां' से 'शादी' कर ली। दुनियाभर में खबर वायरल है। अब्दुल अहद ने खुद अपनी 'कहानी' सोशल मीडिया पर शेयर की, अब्दुल ने खुद इस बात का 'खुलासा' किया!' पोस्ट के साथ तस्वीर और एक वीडियो भी साझा किया गया है। इसी तरह के दावे एक्स, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई यूजर्स ने किए हैं। बहुत से लोग इन पर टिप्पणियां कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं।
कैसे पता चला सच
हमने सोशल मीडिया पर वायरल शेयर तस्वीरों को 'रिवर्स इमेज सर्च' किया तो अब्दुल अहद के इंस्टाग्राम प्रोफाइल तक पहुंचे। अहद ने एक सप्ताह पहले इन तस्वीरों के साथ अपनी पूरी कहानी साझा की है। इसके अलावा हमने ‘Mother Son Marriage Pakistan’ की वर्ड भी गूगल सर्च किया तो हमें TOLO न्यूज की दो सप्ताह पुरानी खबर भी मिली। तब इस शादी में मौजूद रहीं फोटोग्राफर के हवाले से पूरी कहानी बताई गई थी।
क्या है इन तस्वीरों का सच
असल में अब्दुल ने अपनी मां से निकाह नहीं किया है, बल्कि उनकी दूसरी शादी कराई है। अब्दुल ने निकाह की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'पिछले 18 सालों में मैंने अपनी क्षमता के मुताबिक उसे एक खास जीवन देने की पूरी कोशिश की, क्योंकि उसने हमारे लिए अपना पूरा जीवन बलिदान कर दिया, लेकिन आखिरकार वह अपनी शांतिपूर्ण जिंदगी की हकदार थी, इसलिए एक बेटे के तौर पर मुझे लगता है कि मैंने सही काम किया। मैंने अपनी मां को 18 साल बाद प्यार और जिंदगी में दूसरा मौका लेने में मदद की।' अब्दुल दो भाई हैं और उनकी मां ने एक सिंगल मदर के रूप में उनका लालन-पालन किया।
निष्कर्ष- मां और बेटे की शादी का किया जा रहा दावा पूरी तरह फर्जी है।
यह देखिए वह वीडियो जिसमें है पूरी सच्चाई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।