Hindi Newsवायरल न्यूज़ Cat hijacks plane to Germany refuses to leave flight delayed by two days

जब बिल्ली ने पूरे विमान को कर लिया हाइजैक! कैसे दो दिन डिले हो गई रोम टू जर्मनी फ्लाइट

  • विमान हाईजैक की कई घटनाएं सुनकर आपके भी होश उड़ जाते होंगे। हालांकि यूरोप की इस विमान हाईजैक की कहानी सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। यहां एक बिल्ली की वजह से फ्लाइट दो दिन तक डिले हो गई।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
जब बिल्ली ने पूरे विमान को कर लिया हाइजैक! कैसे दो दिन डिले हो गई रोम टू जर्मनी फ्लाइट

कल्पना कीजिए आप एक विमान में सफर करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फ्लाइट जल्द ही टेकऑफ़ करने वाली है लेकिन तभी आपको पता लगे कि कुछ तकनीकी खामियों की वजह से फ्लाइट डिले हो गया है। आपको उड़ान भरने के लिए एक-दो घंटे के लिए नहीं बल्कि पूरे 2 दिन रुकना पड़े। और अंत में आपको पता लगा कि यह सब कुछ एक बिल्ली की वजह से हुआ। यूरोप में बीते दिनों एक ऐसा ही वाकया देखने को मिला। एक बिल्ली ने रयानएयर जेट को हाईजैक कर लिया। बिल्ली की वजह से उड़ान दो दिन से ज्यादा समय तक उड़ान रोकनी पड़ गई।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक बोइंग 737 को पिछले सप्ताह रोम से जर्मनी के लिए उड़ान भरनी थी। तभी चालक दल के सदस्यों को विमान के अंदर से बिल्ली की आवाज आई। क्रू मेंबर्स ने तुरंत बिल्ली की खोज शुरू की। विमान से कई पैनल भी हटा दिए। आखिरकार उन्हें विमान के इलेक्ट्रिकल बे छिपी हुई बिल्ली दिखाई दी। हालांकि बिल्ली को वहां से हटाना बिल्कुल भी आसान नहीं था। क्रू मेंबर्स को बिल्ली को विमान से बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

दो दिनों तक कर्मचारी बिल्ली को हटाने के लिए हवाई जहाज से पैनल हटाते रहे लेकिन वह विमान के अलग-अलग हिस्सों में जाती रही। कर्मचारियों को यह भी चिंता थी कि बिल्ली विमान के किसी हिस्से में फंस सकती है या मर भी सकती है। दो दिनों के बाद आखिरकार बिल्ली अपनी मर्जी से विमान से बाहर की तरफ निकल गई।

ये भी पढ़ें:क्या रोजाना ब्वॉयफ्रेंड के साथ सेक्स... ड्राइवर ने महिला से पूछा बेहूदा सवाल
ये भी पढ़ें:12 सेकंड में बरसाए 20 थप्पड़, डिलीवरी ब्वॉय और ड्राइवर के बीच बवाल; वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें:बिल्ली ने भेज दिया इस्तीफा, महिला की चली गई नौकरी; यहां कुत्ता उठा लाया बम

बिल्ली की वजह से यात्रियों को पूरे दो दिन इंतजार करना पड़ा। जानकारों के मुताबिक बिल्ली को बिना निकाले उड़ान भरने से कई परेशानियां पैदा हो सकती थी। साथ ही कंपनी को हज़ारों डॉलर का नुकसान भी हो सकता था। इससे पहले 2021 में सूडान से कतर जाने वाली एक फ्लाइट में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। तब एक बिल्ली ने उड़ान भरने के तुरंत बाद पायलट पर हमला कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें