Hindi Newsवायरल न्यूज़ 20 slaps in 12 seconds ruckus between delivery boy and driver video viral

12 सेकंड में बरसाए 20 थप्पड़, डिलीवरी ब्वॉय और ड्राइवर के बीच बवाल; वीडियो वायरल

  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ड्राइवर ने पहले डिलीवरी ब्वॉय की बाइक को टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई और महज 12 सेकंड के अंदर डिलीवरी ब्वॉय ने कार चालक को 20 थप्पड़ जड़ दिए।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
12 सेकंड में बरसाए 20 थप्पड़, डिलीवरी ब्वॉय और ड्राइवर के बीच बवाल; वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डिलीवरी ब्वॉय और कार ड्राइवर के बीच सरेआम हाथापाई होती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने पहले डिलीवरी ब्वॉय की बाइक को टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई और महज 12 सेकंड के अंदर डिलीवरी ब्वॉय ने कार चालक को 20 थप्पड़ जड़ दिए। इस पूरी घटना को एक राहगीर ने रिकॉर्ड किया और अब यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है।

क्या है पूरा मामला?

यह वायरल वीडियो विशाल मालवी नाम के एक्स (ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया था। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रैफिक जाम में फंसे कार ड्राइवर और डिलीवरी कर्मी के बीच बहस हो रही थी। अचानक गुस्से में आकर ड्राइवर ने डिलीवरी ब्वॉय की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह संतुलन खोकर गिर पड़ा। इसके बाद गुस्से में लाल डिलीवरी कर्मी ने बिना कोई वक्त गंवाए ड्राइवर को थप्पड़ों की बारिश से सराबोर कर दिया। इस दौरान वीडियो रिकॉर्ड कर रहे एक व्यक्ति ने थप्पड़ों की गिनती तक कर डाली।

यह वीडियो 8 फरवरी को पोस्ट किया गया था और अब तक इसे 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छिड़ गई है। कुछ लोग डिलीवरी ब्वॉय की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उसने ड्राइवर" को सबक सिखाया, तो वहीं कुछ का मानना है कि मारपीट किसी भी समस्या का हल नहीं हो सकती। एक यूजर ने लिखा, "कभी भी डिलीवरी ब्वॉय से पंगा मत लेना, वरना नतीजा देख ही लिया होगा!" वहीं एक अन्य ने कहा, "ड्राइवर की गलती थी, लेकिन मारपीट करना सही नहीं है।"

यहां देखें वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें