Hindi Newsवायरल न्यूज़ Canada Discrimination against Indians is increasing garbage seen spread on snow and Indians blamed

कनाडा में भारतीयों को लेकर बढ़ा भेदभाव, बर्फ पर फैला दिखा कचरा तो हिंदुस्तानियों पर मढ़ा आरोप

  • Canada india: कनाडा में भारतीयों के खिलाफ नस्लीय टिप्पणियों में लगातार इजाफा हो रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बर्फ पर फैले कचरे को देखकर लोगों ने भारतीय छात्रों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 02:59 PM
share Share
Follow Us on

कनाडा और भारत के राजनैतिक रिश्तों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। वहां पर कई लोगों में भारतीय छात्रों को लेकर भी गुस्सा देखा जा रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें बर्फ पर कचरा फैला हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि वीडियो में नहीं बताया गया कि किसने कचरा फैलाया लेकिन वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने भारतीय छात्रों के ऊपर उंगली उठाना शुरू कर दिया। इसके बाद बहस शुरू हो गई।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर डाले गए इस वीडियो में शुरुआत में एक बर्फ से ढँका पहाड दिखाई देता है। इसके बाद जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है उसमें एक जगह पर कूड़े का ढ़ेर नजर आता है, जिस पर वीडियो बना रहा शख्स अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहता है कि यह कचरा अंतरराष्ट्रीय छात्रों द्वारा फैलाया गया है। उन्होंने अवैध तरीके से कचरे को बर्फ में डंप करने की कोशिश की है। उनकी इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत के लिए उन्हें कनाडा से बाहर निकाल देना चाहिए।

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने अपनी राय और अपने अनुभव बताना शुरू कर दिया। एक एक्स यूजर ने लिखा कि पूरे कनाडा में यही हाल है। मेरे पडोसियों ने अपने घर को बेच दिया और अब उसमें 10 लड़के रहते हैं वहां पूरे टाइम गंदगी रहती है यह बहुत गड़बड़ है। एक और यूजर ने लिखा कि मैं ओन्टारियो से हूं। यहां पर इन छात्रों ने एक झुग्गी बस्ती की तरह बसा ली है। इस पर एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि इसमें अचंभे वाली बात नहीं है, तुम दिल्ली का नजारा देख सकते हो।

ये भी पढ़ें:मानव तस्करी में शामिल कनाडा के कॉलेज, भारतीयों को भेजते हैं US? जांच में जुटी ED
ये भी पढ़ें:कनाडा से चीन भी हुआ खफा; संगठनों और नागरिकों पर लगा दिया बैन, क्या वजह

कनाडा में भारतीयों के प्रति बढ़ती नस्लीय नफरत कोई नई नहीं है। हाल ही में एक कनाडाई नागरिक ने दावा किया था कि भारतीय महिलाएं अपने बच्चों को जन्म देने और देश की नागरिकता सुरक्षित करने के लिए कनाडा जा रही थीं। उन्होंने एक व्यक्तिगत कहानी साझा की और दावा किया कि जब उनकी भतीजी बच्चे को जन्म दे रही थी, तो एक नर्स ने उन्हें बताया कि वार्ड "विदेशी भारतीय महिलाओं" से भरा हुआ था, जो "अपने बच्चों को जन्म देने के एकमात्र उद्देश्य" के साथ देश में आ रही थीं। उनके इस भड़काऊ बयान से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें