मौत का ही बहाना चलेगा; कर्मचारी के ऐक्सिडेंट पर बोला बॉस, सोशल मीडिया पर भड़के लोग
- कर्मचारी ने अपने मैनेजर को हादसे के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार की तस्वीर भेजी तो जवाब आया कि आप यहां कब तक पहुंचेंगे। इसका अपडेट डालते रहना। मैनेजर ने कर्मचारी से न उसका हाल पूछा और न ही किसी तरह की सांत्वना दी बल्कि यही कहा कि कब तक ऑफिस आएंगे, इसका अपडेट देते रहना।
यदि कोई कर्मचारी ऑफिस के रास्ते में हो और हादसा हो जाए तो किसी की भी पहली प्रतिक्रिया क्या होगी? यही कि आप ठीक हैं या नहीं, या फिर आपको किसी मदद की जरूरत तो नहीं है। लेकिन कर्मचारी का अनुभव हादसा होने के बाद बेहद खराब रहा। उसने अपने मैनेजर को हादसे के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार की तस्वीर भेजी तो जवाब आया कि आप यहां कब तक पहुंचेंगे। इसका अपडेट डालते रहना। मैनेजर ने कर्मचारी से न उसका हाल पूछा और न ही किसी तरह की सांत्वना दी बल्कि यही कहा कि कब तक ऑफिस आएंगे, इसका अपडेट देते रहना।
अब संबंधित कर्मचारी ने यह वाकया सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिस पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों ने मैनेजर की इसके लिए आलोचना की है तो कुछ लोगों ने तो यहां तक सलाह दी कि अब उस ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं है। मैनेजर की एक बात लोगों को सबसे ज्यादा चुभ रही है। मैनेजर ने लिखा था, 'यह समझ में आ रहा है कि आप ऑफिस में क्यों लेट होंगे। लेकिन परिवार में किसी की मौत होने के अलावा ऐसा कुछ भी नहीं हो सकता, जो आपको ऑफिस आने से रोकता हो।' इस वाकये को KIRA नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है।
उन्होंने लिखा, 'यदि आपके मैनेजर की कुछ ऐसा जवाब हो तो आप क्या करेंगे?' उन्होंने इसके साथ ही स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें बॉस को कार की हालत वाली फोटो भेजी थी। इस पर बॉस का रिप्लाई आया कि मुझे अपडेट करते रहना कि कब तक ऑफिस पहुंच सकोगे। इसके बाद एक और मेसेज लिखा कि आपकी देरी की वजह समझ में आ रही है। लेकिन परिवार में किसी की मौत के अलावा अन्य कोई चीज नहीं हो सकती, जो आपको ऑफिस आने से रोके। इस पर कई यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
एक यूजर ने लिखा कि इस तरह के मैनेजर डराते हैं और जिंदगी को नरक बनाने वाले होते हैं। वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा है कि ऐसा तो किसी भी कंपनी में स्वीकार नहीं किया जा सकता। वहीं एक अन्य व्यक्ति ने तो नौकरी ही छोड़ने की सलाह दी। उसने लिखा कि आप ब्लॉक और डिलीट कर दें। अब वहां काम के लिए कभी न जाएं। इसके अलावा भविष्य में यदि कोई कंपनी पूछे कि आपने क्यों छोड़ा तो यह स्क्रीनशॉट भेज सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।