Hindi Newsवायरल न्यूज़ Amidst the news of TikTok ban Chinese are making fun of Americans said welcome refugees

स्वागत रिफ्यूजीस; टिकटॉक बैन की खबरों के बीच अमेरिकियों का जमकर मजाक उड़ा रहे चीनी

  • TikTok: अमेरिका में टिकटॉक के बैन होने की अफवाहें लगातार जोर पकड़ रही हैं। ऐसे में कई अमेरिकी टिकटॉकर अब रेडनोट नामक एक चीनी एप की तरफ रुख कर रहे हैं। रेडनोट पर नए आए यूजर्स का कुल चीनी लोगों ने मजाक भी उड़ाया और टिकटॉक रिफ्यूजी का टैग दिया।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on

संयुक्त राज्य अमेरिका में चीनी कंपनी के स्वामित्व वाले टिकटॉक पर बैन लगने का खतरा मंड़रा रहा है। इस वजह से युवा इस प्लेटफार्म के नए विकल्प तलाश कर रहे हैं। इसी तलाश में उनकी परेशानी का सबसे बड़ा हल रेडनोट के नाम से जाने जाना वाला चीनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म सामने आया है। चीन में इस प्लेटफार्म का नाम जियाहोंगशु है। मार्केट इंटेलिजेंस फर्म के अनुसार पिछले एक सप्ताह में इस ऐप के डाउनलोड्स में 200 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

चाइना डेली मेल के अनुसार, अमेरिकी युवाओं द्वारा लगातार पसंद किए जाने के कारण इस ऐप को गूगल और आईओएस दोनों ने अच्छी रैंकिंग दी है। लेकिन इसके साथ ही अब चीनी लोग अमेरिकी नागरिकों का मजाक उड़ाते और तंज कसते नजर आ रहे हैं। रेडनोट के चीनी यूजर्स ने नए आए अमेरिकी यूजर्स का मजाक उड़ाते हुए कहा कि अमेरिका तो एक प्रकार से टिकटॉक शरणार्थी हैं। वहीं एक और यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि हमारी दुनिया में आपका स्वागत है। आशा रहेगी कि आप जल्दी ही यहां माहौल में घुल मिल जाएंगे। एक और यूजर ने लिखा कि अमेरिका हम चीनियों के बिना रह ही नहीं सकता।

एक यूजर ने टिकटॉक पर अमेरिकी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अमेरिकी सरकार के बैन की खबरों के बाद भी वह लोग एक चीनी एप ही ढूंढ़ रहे हैं। एक और यूजर ने लिखा की ऐसा लगता है कि अमेरिका और अमेरिकी हमारे बिना नहीं रह सकते। कई लोगों ने आने अमेरिकियों को हल्की-फुल्की सलाह भी दी। एक ने लिखा कि याद रखें कि आप हमारे क्षेत्र में खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:टिकटॉक बैन पर बदल रहा है डोनाल्ड ट्रंप का मन? सुप्रीम कोर्ट में क्या लगाई गुहार
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार मरियम फैसल का MMS लीक, यूजर्स बोले- रेस चल रही क्या

क्या है टिकटॉक बैन का मामला

भारत में बैन हो चुके टिकटॉक को अमेरिका ने भी पिछले साल अप्रैल में अल्टीमेटम दिया था। इसमें कहा गया था कि 19 जनवरी तक टिकटॉक को या तो अपनी चीनी मूल कंपनी बाइटडांस के साथ अपने संबंधों को खत्म करना होगा या फिर अमेरिका में पूरी तरीके से प्रतिबंद का सामना करना होगा। अमेरिकी सांसदों ने भी इस पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि यह कंपनी चीनी सरकार के इनफ्लुएंस में काम करती है, जिससे अमेरिकियों के डेटा के संभावित दुरुपयोग और दुष्प्रचार की आशंका बढ़ गई है।

हालांकि टिकटॉक को खरीदने के लिए कई अमेरिकी बिजनैसमैन आगे आए है लेकिन बाइटडांस ने इसे बेचने से इनकार कर दिया। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने भी इस केस को बरकरार रखने संकेत दिया है। अगर ऐसा होता है तो फिर अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगना निश्चित हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें