Hindi Newsवायरल न्यूज़ Pakistani TikTok Star Maryam Faisal MMS Leaked viral video After Kanwal Aftab Minahil Malik

पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार मरियम फैसल का MMS लीक, यूजर्स बोले- रेस चल रही क्या

  • पाकिस्तान में बीते कुछ महीनों में कई सोशल मीडिया स्टार्स के प्राइवेट वीडियो वायरल हुए हैं। इस लिस्ट में कंवल आफताब, मिनाहिल मलिक, मथिरा मोहम्मद और इम्शा रहमान के नाम शामिल हैं।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 10:19 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान में एक और सोशल मीडिया स्टार का एमएमएस लीक हो गया है। इंटरनेट यूजर्स के बीच इस पर बवाल मचा हुआ है। वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह टिकटॉक सेलिब्रिटी मरियम फैसल का है। इसमें वह एक लड़के के साथ रोमांटिक पल बिताती नजर आ रही हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि पाकिस्तान की मशहूर हस्तियों के लिए यह अच्छा समय नहीं चल रहा। बीते कुछ महीनों में कई सोशल मीडिया स्टार्स के प्राइवेट वीडियो वायरल हुए हैं। इस लिस्ट में कंवल आफताब, मिनाहिल मलिक, मथिरा मोहम्मद और इम्शा रहमान के नाम शामिल हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, बीते अक्टूबर के बाद से पाकिस्तानी सेलिब्रिटी से जुड़ी यह पांचवीं ऐसी घटना है, जहां गोपनीयता का उल्लंघन हुआ है। पाकिस्तान में जानी-मानी हस्तियों के ऐसे शोषण ने गंभीर चिंता पैदा कर दी है। इंटरनेट यूजर्स की ओर से इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई लोगों ने इसे निजता का हनन बताया है और ऐसी घटनाओं पर रोक लगने की उम्मीद जताई है। एक एक्स यूजर ने वायरल वीडियो और मरियम फैसल के टिकटॉक अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पूछा, 'मरियम फैसल कौन है और हमारा समाज किस ओर जा रहा है?'

इंटरनेट यूजर्स के बीच मचा हंगामा

टिकटॉक स्टार मरियम फैसल के कथित वीडियो को लेकर भले ही इंटरनेट पर हंगामा मचा हो मगर अभी तक उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। न तो उन्होंने इस वीडियो को फर्जी बताया है और न ही इस पर ऐक्शन लेने के बात कही है। दूसरी ओर, सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से कमेंट्स की भरमार है। एक शख्स ने लिखा, 'मरियम फैसल का वीडियो भी लीक हो गया है। लगता है जैसे कि मैराथन दौड़ जा रही हो।' पिछले हफ्ते ही कंवल आफताब की कुछ तस्वीरें और वीडियो लीक हुए थे। उन्होंने भी अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है। आफताब लाहौर में रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें