टिकटॉक बैन पर बदल रहा है डोनाल्ड ट्रंप का मन? सुप्रीम कोर्ट में क्या लगाई गुहार
- अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट में टिकटॉक को लेकर गुहार लगाई है। कोर्ट में पेश किया गया यह तर्क ताजा उदाहरण है कि कैसे ट्रंप शपथ ग्रहण से पहले ही तमाम राष्ट्रीय मुद्दों पर हस्तक्षेप दिखा रहे हैं।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है। उन्होंने कोर्ट से कहा है कि टिक टॉक पर लगने वाले प्रतिबंध को कुछ समय के लिए रोक दिया जाए। ट्रंप का कहना है कि वह सत्ता में आने के बाद उनका प्रशासन देखेगा कि क्या मामले का कोई राजनीतिक समाधान निकल सकता है।
ट्रंप का अनुरोध ऐसे वक्त आया है जब टिकटॉक और बाइडेन प्रशासन ने अदालत में विरोधी तर्क दिया है। टिकटॉक का कहना है कि कोर्ट को वह कानून रद्द करना चाहिए, जो इस प्लेटफॉर्म पर जनवरी तक बैन लगा सकता है। वहीं, सरकार का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए इस कानून की जरूरत है। यह सबसे ताजा उदाहरण है जो दिखा रहा है कि ट्रंप सरकार में आने से पहले ही सरकार चला रहे हैं।
ट्रंप सरकार में सॉलिसिटर जनरल बनने जा रहे डी जॉन सॉसर ने उनकी अपील के बारे में बताया है। उन्होंने कहाकि ट्रंप इस मामले में कोई पक्ष नहीं लेने जा रहे हैं। वह बस बैन की 19 जनवरी 2025 की डेडलाइन को बढ़ाना चाहते हैं। बता दें कि टिकटॉक को लेकर ट्रंप का रवैया बदला हुआ है। उन्होंने पहले कार्यकाल के दौरान टिकटॉप को प्रतिबंधित करने की कोशिश की थी। लेकिन 2024 के राष्ट्रपति अभियान के दौरान वह टिकटॉक पर आ गए। उनकी टीम ने इसका इस्तेमाल युवा मतदाताओं, विशेष रूप से पुरुष मतदाताओं से जुड़ने के लिए किया। हालांकि उन्होंने साल की शुरुआत में कहा था कि टिकटॉक से अभी भी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है। लेकिन फिर भी उन्होंने इस पर प्रतिबंध लगाने का विरोध किया।
कोर्ट में पेश किया गया यह तर्क ताजा उदाहरण है कि कैसे ट्रंप शपथ ग्रहण से पहले ही तमाम राष्ट्रीय मुद्दों पर हस्तक्षेप दिखा रहे हैं। ट्रंप ने पहले ही टैरिफ लगाने की अपनी योजनाओं पर अन्य देशों के साथ बातचीत शुरू कर दी है। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में संघीय सरकार को फंड देने की योजना में भी हस्तक्षेप किया। इतना ही नहीं, ट्रंप फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो क्लब में विदेशी नेताओं और व्यापारिक अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। पिछले हफ्ते टिकटॉक के सीईओ शॉ च्यू के साथ एक मीटिंग भी शामिल है। वहीं, ट्रंप अपने एडमिनिस्ट्रेशन की टीम भी तैयार कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।