Hindi Newsवायरल न्यूज़ Amazing feat of little Karumbi of India became the world smallest goat

भारत की नन्ही करुम्बी ने रचा इतिहास, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज; बनी दुनिया की सबसे छोटी बकरी

  • करुम्बी एक काली रंग की मादा पिग्मी बकरी है, जिसकी लंबाई महज़ 1 फीट 3 इंच (40.50 सेमी) है। चार साल की उम्र में भी वह पिग्मी बकरियों के औसत कद से भी छोटी निकली।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 March 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
भारत की नन्ही करुम्बी ने रचा इतिहास, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज; बनी दुनिया की सबसे छोटी बकरी

केरल के एक छोटे से फार्म में रहने वाली करुम्बी नाम की पिग्मी बकरी ने इतिहास रच दिया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने उसे दुनिया की सबसे छोटी जीवित बकरी के रूप में मान्यता दी है। करुम्बी के मालिक, किसान पीटर लेनू को हमेशा पता था कि उनकी पिग्मी बकरियां बाकी बकरियों से छोटी हैं, लेकिन उन्हें इसका अंदाजा नहीं था कि उनमें से एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर सकती है। जब उनके फार्म पर आए एक मेहमान ने करुम्बी की नन्ही कद-काठी की ओर ध्यान दिलाया, तब उन्होंने इसे रिकॉर्ड में दर्ज करवाने का सोचा।

1 फीट 3 इंच की है करुम्बी

करुम्बी एक काली रंग की मादा पिग्मी बकरी है, जिसकी लंबाई महज़ 1 फीट 3 इंच (40.50 सेमी) है। चार साल की उम्र में भी वह पिग्मी बकरियों के औसत कद से भी छोटी निकली। आमतौर पर पिग्मी बकरियों की ऊंचाई 21 इंच (53 सेमी) तक होती है, लेकिन करुम्बी इससे भी छोटी है। उसकी अधिकतम ऊंचाई 1.4 फीट (42.7 सेमी) और लंबाई 1.1 फीट (33.5 सेमी) मापी गई।

करुम्बी का जन्म 2021 में हुआ था और वह अपने फार्म के अन्य जानवरों के साथ घुल-मिलकर रहना पसंद करती है। फार्म में तीन नर, नौ मादा बकरियां और दस छोटे बच्चे हैं, जिनके अलावा गायें, खरगोश, मुर्गियां और बत्तखें भी मौजूद हैं। छोटी होने के बावजूद करुम्बी बेहद सक्रिय है और अपनी बड़ी साथियों के साथ खूब खेलती-कूदती है।

ये भी पढ़ें:नर्सरी के बच्चों ने स्कूल प्रिंसिपल के लिए बनाई ‘स्पेशल चाय’, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें:28 घंटे तक धधकता रहा ज्वालामुखी, 700 फीट तक उछले लावा के फव्वारे, VIDEO
ये भी पढ़ें:'यहां रोमांस मत करो, यह एक कैब है... ओयो नहीं', कपल्स को ड्राइवर की वार्निंग

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

किसान पीटर लेनू को अपने जानवरों की नस्ल सुधारने और उनकी देखभाल करने का खासा अनुभव है। उन्होंने बताया, "मैं अपने फार्म में सभी जानवरों की नस्ल की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान देता हूं।" जब एक मेहमान ने सुझाव दिया कि करुम्बी का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजा जा सकता है, तो पीटर ने इस पर गंभीरता से विचार किया। उन्होंने करुम्बी की मेडिकल जांच करवाई, जहां डॉक्टरों ने उसकी लंबाई नापी, उम्र की पुष्टि की और यह भी सुनिश्चित किया कि उसकी नन्ही कद-काठी किसी स्वास्थ्य समस्या के कारण नहीं है। सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, जब करुम्बी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ, तो पीटर की खुशी का ठिकाना न रहा।

यहां देखें वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें