Hawaii Kilauea volcano kept blazing for 28 hours fountains of lava jumped up to 700 feet VIDEO 28 घंटे तक धधकता रहा ज्वालामुखी, 700 फीट तक उछले लावा के फव्वारे, VIDEO, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Hawaii Kilauea volcano kept blazing for 28 hours fountains of lava jumped up to 700 feet VIDEO

28 घंटे तक धधकता रहा ज्वालामुखी, 700 फीट तक उछले लावा के फव्वारे, VIDEO

  • हवाई के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी किलाउआ ने एक बार फिर अपनी आग उगली है और आसमान तक लावा के शोले उछाल दिए। 19 मार्च को शुरू हुए इस विस्फोट को शांत होने में 28 घंटे लगे।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
28 घंटे तक धधकता रहा ज्वालामुखी, 700 फीट तक उछले लावा के फव्वारे, VIDEO

दुनिया में कई ऐसी घटनाएं घटती हैं जिन्हें देखने के बाद आप हैरानी से भर जाएंगे। ज्वालामुखी विस्फोट का नजारा भी ऐसी ही घटनाओं में से एक होता है, जो देखने में तो काफी दिलचस्प होता है लेकिन काफी खतरनाक होता है। हवाई के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी किलाउआ ने एक बार फिर अपनी आग उगली है और आसमान तक लावा के शोले उछाल दिए। 19 मार्च को शुरू हुए इस विस्फोट को शांत होने में 28 घंटे लगे। इस दौरान, लावा के फव्वारे 700 फीट तक ऊंचे उठे।

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह विस्फोट हलेमाउमाउ क्रेटर में जारी गतिविधियों का 14वां उद्गार था, जो 20 मार्च को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:49 बजे खत्म हुआ। सबसे पहले उत्तर छोर से लावा बहना 11 मिनट पहले बंद हुआ और फिर दक्षिण छोर पर भी लावा के फव्वारे शांत हो गए। इस दौरान, किलाउआ के शिखर कैल्डेरा के भीतर करीब 75% क्रेटर फ्लोर पर लावा फैल गया।

कोई बड़ा खतरा नहीं

यह विस्फोट हवाई ज्वालामुखी राष्ट्रीय उद्यान तक ही सीमित रहा, जिससे आसपास की आबादी को कोई सीधा खतरा नहीं हुआ। हालांकि, सल्फर डाइऑक्साइड जैसे जहरीले गैसों के कारण वोग (ज्वालामुखीय धुंध) का खतरा बना हुआ है। इसके अलावा, पेली हेयर्स के फैलने की समस्या सामने आई है। पेली हेयर्स बारीक कांच जैसे ज्वालामुखी रेशे होते हैं जो तेज हवाओं के साथ उड़ सकते हैं, जिससे त्वचा और आंखों में जलन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें:'यहां रोमांस मत करो, यह एक कैब है... ओयो नहीं', कपल्स को ड्राइवर की वार्निंग
ये भी पढ़ें:महंगाई से तंग आकर छोड़ा वतन, भारत में बनाया ठिकाना; हर महीने कितना करता है खर्च
ये भी पढ़ें:कपल फोटोशूट को यादगार बनाने के चक्कर में हुआ हादसा, बम से झुलसी दुल्हन; VIDEO

किलाउआ के हालिया विस्फोट के इतिहास

यह विस्फोट 23 दिसंबर 2024 के बाद से रिकॉर्ड किया गया 14वां विस्फोट था। इससे पहले के विस्फोट 13 घंटे से 8 दिनों तक चले थे, जबकि कुछ 24 घंटे से 12 दिनों के अंतराल के बाद दोबारा सक्रिय हुए थे। किलाउआ दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है, जो 2020 से लगातार शिखर विस्फोटों का गवाह रहा है। बता दें हवाई ज्वालामुखी राष्ट्रीय उद्यान में किलाउआ और माउना लोआ के अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं, जहां पर्यटक एक नियंत्रित माहौल में ज्वालामुखीय गतिविधियों का अनुभव कर सकते हैं।

यहां देखें वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।