इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध विराम समझौते के तहत लगातार बंधकों और कैदियों की रिहाई हो रही है, इसके साथ ही वह चार मरे हुए बंधकों के शव भी गुरुवार को दे दिए.. जिनमें बिबास फैमिली के शव भी थे, बिबास फैमिली इजरायल के हाई प्रोफाइल फैमिलीज में गिनी जाती है