पंजाब स्थित चितकारा यूनिवर्सिटी की प्रो चांसलर डॉ. मधु चितकारा ने बताया की चितकारा इनोवेशन और नए आईडियाज़ को प्रोत्साहित करती है. पिछले साल लॉकडाउन में भी यूनिवर्सिटी में देशभर के छात्रों के कई स्टार्टअप को 2 करोड़ की फंडिग दी. उन्होंने बताया की चितकारा यूनिवर्सिटी में छात्र इस लिए आना चाहते हैं क्योंकि यहां ग्लोबल एक्पोज़र के लिए हम हर साल दुनियाभर की 165 से अधिक यूनिवर्सिटीज़ से फैकल्टी को बुलाते हैं जो छात्रों संग के संग कई एजुकेशनल एक्टिविटी करते हैं, जिससे उन्हें अधिक से अधिक...