प्रियंका गांधी ने अपनी दादी को याद करते हुए कहा 'मेरी दादी इंदिरा जी ने एक बार घर में कहा कि मेरा कश्मीर जाने का मन कर रहा है. हम कश्मीर आए तो पहले खीर भवानी माता के मंदिर गए और फिर वे हमें आध्यात्मिक गुरु पंडित लक्ष्मण जी के आश्रम ले गईं. जब हम दिल्ली लौटे तो तीन-चार दिन बाद ही वे शहीद हो गईं. अक्सर मुझे लगता है कि ये उनको अपनी धरती और माता जी का बुलावा था इसलिए जब भी मैं श्रीनगर आती हूं तो खीर भवानी माता के मंदिर जाती हूं और अपनी दादी को याद करती...