मेघाहातुबुरु में प्रोजेक्ट प्लस टू स्कूल में खेल सामग्री वितरित
गुवा में मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदान प्रबंधन ने प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय के सभी छात्रों को ट्रैकसूट और खेल सामग्री वितरित की। इस अवसर पर सीजीएम आरपी सेलबम और महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम...

गुवा। सेल की मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदान प्रबंधन की ओर से प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के बीच ट्रैकसूट और विभिन्न खेल सामग्रियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मेघाहातुबुरु के चीफ जनरल मैनेजर (सीजीएम) आरपी सेलबम और महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम मौजूद थे। इसके अलावा कार्यक्रम में महाप्रबंधक एसके सिंह, भीके सुमन, मनीष राय, सुष्मिता राय, सुनीता थापा, सुषमा योगेश राम, पिंकी, सहायक महाप्रबंधक मृत्युंजय कुमार, सरगेया अंगारिया, सुशीला समेत कई पदाधिकारी और महिला समिति की सदस्या उपस्थित रहीं। इस दौरान बच्चों ने लोकनृत्य और गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को यादगार बनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।