किरायेदार के वेरिफिकेशन को लेकर हैं परेशान, ‘पहचान’ ऐप से अब आसानी से होगा सत्यापन
- उत्तराखंड पुलिस ऐप से किरायेदार सत्यापन की प्रक्रिया होती थी। इसमें किरायेदार को अपनी जानकारी भरने के बाद भी चौकी-थानों या दूसरे राज्य के लोगों को अपने मूल जिले, आवासीय गांव- शहर के चौकी-थानों में दौड़ना पड़ता था।
पुलिस अधुनिकीकरण के चलते पायलट प्रोजेक्ट के तहत नैनीताल पुलिस ने किरायेदार सत्यापन की प्रक्रिया को अब और भी आसान कर दिया है। जिला पुलिस ने एक नया ‘पहचान’ मोबाइल ऐप तैयार किया है।
इससे लोगों को अब सत्यापन के लिए कहीं भी भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। घर बैठे किरायेदार सत्यापन व्यक्ति के संबंधित राज्य, जिला और स्थानीय पुलिस से हो सकेगा। फिलहाल इस मोबाइल ऐप का जिला पुलिस ने ट्रायल शुरू कर दिया है।
अभी तक उत्तराखंड पुलिस ऐप से किरायेदार सत्यापन की प्रक्रिया होती थी। इसमें किरायेदार को अपनी जानकारी भरने के बाद भी चौकी-थानों या दूसरे राज्य के लोगों को अपने मूल जिले, आवासीय गांव- शहर के चौकी-थानों में दौड़ना पड़ता था।
अब इससे राहत मिलेगी। ‘पहचान ऐप’ में सत्यापन प्रक्रिया करने को आवेदक को अपनी व किरायेदार के नाम-पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड संख्या डालकर एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
इसके बाद एक ऑटो मेल तैयार होगी, जिसके माध्यम से आवेदक के मूल राज्य, जनपद के एसएसपी कार्यालय को वह जानकारी अपने आप फॉरवर्ड हो जाएगी। ऐप ट्रायल को हल्द्वानी के कुछ लोगों की जानकारी ऐप में भरकर सत्यापन प्रक्रिया शुरू की है। दूसरे राज्यों की पुलिस के जबाव का इंतजार किया जा रहा है। ट्रायल सफल रहा तो इसे पूरे कुमाऊं में लांच कर दिया जाएगा।
पहचान ऐप का ट्रायल हमने शुरू कर दिया है। इसके परिणाम आने अभी बाकी हैं। सफल होने पर इसे बाकी जिलों का एक्सेस दे दिया जाएगा।
नितिन लोहनी, सीओ हल्द्वानी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।