Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़woman Skeleton found in burnt car Chamoli driver absconding shocking secrets revealed in police investigation

चमोली में जली हुई कार में महिला का कंकाल-ड्राइवर फरार, पुलिस जांच में खुले चौंकाने वाले राज

  • सीओ मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच में जुट गई है और शनिवार देररात्रि से रविवार सुबह तक जोशीमठ नगर से ऋषिकेश देहरादून की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों की सूची तैयार कर दी गई है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, जोर्तिमठ, हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 09:09 AM
share Share
Follow Us on
चमोली में जली हुई कार में महिला का कंकाल-ड्राइवर फरार, पुलिस जांच में खुले चौंकाने वाले राज

उत्तराखंड के चमोली जिले में जो जली हुई कार मिली है उसकी पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। भविष्य बदरी मोटर मार्ग में जो कार मिली है वह कई दिनों से ज्योतिर्मठ नगर समेत आसपास के क्षेत्र में दिखाई दी थी पुलिस जांच में पता चला कि खुद को भाई बहन बता रहे दो अधेड़ उम्र के महिला और पुरुष साढ़े तीन माह से ढाक क्षेत्र के एक होम स्टे में ठहरे हुए थे।

पुलिस के अनुसार दोनों ने जोशीमठ बाजार में कई बार शापिंग भी की थी। जिसका ज्यादातर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हुआ था। दोनों अक्सर उसी कार में घुमा करते थे, जो रविवार सुबह भविष्यबद्री मार्ग पर जली हालत में मिली।

सीओ मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच में जुट गई है और शनिवार देररात्रि से रविवार सुबह तक जोशीमठ नगर से ऋषिकेश देहरादून की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों की सूची तैयार कर दी गई है।

क्षेत्र से इनमें कौन-कौन लोग बैठकर कहां तक गए और कहां पर उतरे की जानकारी भी खंगाली जा रही है। लापता चालक की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस को रविवार सुबह सूचना देने वाले सौरभ नेगी ने बताया कि क्षेत्र में पर्यटकों के बढ़ने पर पुलिस चौकी खुलनी चाहिए।

पुलिस टीम बेंगलुरू के लिए रवाना

चमोली जिले में कार के अंदर महिला का जला हुआ कंकाल मिलने के बाद पुलिस ने जांच में तेजी कर दी है। मृतक महिला की पहचान बेंगलुरु निवासी श्वेता सेनापति के रूप में हुई है, जो तपोवन के निकट होमस्टे में 45 वर्षीय संतोष कुमार सेनापति के साथ रह रही थी। पुलिस ने एक टीम बेंगलुरु भेजी है।

कार के अंदर जहर की बोतल भी मिली

पुलिस की प्रारंभिक जांच में कुई खुलासे हुए हैं। पुलिस ने जली हुई कार के पास से जहर की एक बोतल भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित महिला के साथ उस व्यक्ति के रिश्ते के बारे में अभी भी कोई स्पष्टता नहीं है। बताया कि वह आदमी फरार चल रहा और उसे पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।

जोशीमठ के पास जली कार में महिला का कंकाल मिला

चमोली में भविष्य बदरी मार्ग पर चांचड़ी में रविवार सुबह जली हुई कार और उस में मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। कंकाल की शिनाख्त बंगलुरु निवासी महिला के रूप में हुई। पुलिस ने महिला के साथ रह रहे व्यक्ति पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) कोतवाल देवेंद्र सिंह रावत के अनुसार, रविवार सुबह सात बजे सुभाईं गांव के सौरभ नेगी ने सूचना दी कि चांचड़ी में एक जली हुई कार के अंदर कंकाल है। सीओ चमोली मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वाहन पूरी तरह से जला मिला। उसके अंदर ड्राइवर की बगल वाली सीट पर एक मानव कंकाल भी था।

शरीर का मांस पूरी तरह जलने के बाद सिर्फ कंकाल ही बचा था। चेसिस और इंजन नंबर की पड़ताल करने पर पता चला कि कार कर्नाटक में पंजीकृत है। कार के जलने के कारणों की पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने शव पोस्टर्माटम को भेज दिया।

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि यह कार कई दिनों से जोशीमठ क्षेत्र में घूम रही थी। वाहन में एक पुरुष और एक महिला को देखा गया था। जांच में पता चला कि बंगलुरु निवासी 55 वर्षीय श्वेता सेनापति व संतोष सेनापति साढ़े तीन महीने से जोशीमठ के ढाक में एक होम स्टे में ठहरे थे। दोनों खुद को भाई-बहन बताकर रह रहे थे।

होम स्टे में हुए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के आधार पर पुलिस ने बैंक डिटेल खंगाली तो खाते से काफी लेनदेन का पता चला। शनिवार शाम को दोनों कार से भविष्य बदरी दर्शन करने गए थे। कुछ ग्रामीणों ने वाहन को रिंगी गांव के पास देखा था, जहां से कुछ दूरी पर ही शुक्रवार सुबह कार जली मिली। पुलिस महिला के शव को श्वेता सेनापति का मानकर चल रही है जबकि फरार संतोष के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज उसकी तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें