Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Will there be relief from fog or will it bring trouble this update on the weather of Uttarakhand

कोहरे से मिलेगी राहत या आएगी आफत, उत्तराखंड के मौसम में यह अपडेट

  • मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक हरिद्वार, यूएसनगर में सुबह-शाम कोहरा बना रहेगा। 15, 18, 19 और 20 जनवरी को 3300 मीटर ऊंचाई वाले, 16 को 2500 मीटर या उससे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादून, लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 02:37 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। देहरादूर, काशीपुर, रुड़की, हरिद्वार में सुबह के कोहरे के बाद धूप से लोगों को कुछ राहत मिली लेकिन कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मैदानी शहरों में में इन दिनों मौसम खुशनुमा बना हुआ है। लेकिन सुबह के समय लग रहा कोहरा लोगों की मुश्किल बढ़ा रहा है।

बुधवार को नगर के घाटी वाले हिस्सों में कोहरा छाया रहा। इससे लोगों को धूप के दीदार करीब नौ बजे बाद हुए। वहीं दिन में खिल रही चटक धूप ने लोगों को राहत पहुंचाई है। इससे तापमान में सुधार हुआ है। आपदा कंट्रोल के मुताबिक नगर का अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम छह डिग्री दर्ज हुआ है।

उत्तराखंड में बुधवार से मौसम फिर बदलेगा। मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के सभी जिलों में हल्की बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार जताए हैं। इसके बाद 17 जनवरी को मौसम साफ रहेगा और 18, 19, 20 जनवरी को पहाड़ी जिलों में बारिश-बर्फबारी संभव है।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक हरिद्वार, यूएसनगर में सुबह-शाम कोहरा बना रहेगा। 15, 18, 19 और 20 जनवरी को 3300 मीटर ऊंचाई वाले, 16 को 2500 मीटर या उससे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।

दिन में धूप से चढ़ा पारा दिन में धूप खिलने से दून समेत कई जिलों में तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा तक पहुंच गया। दून में अधिकतम तापमान 23.8, न्यूनतम 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें