Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Wife knew whole plan of robbery at Balaji Jewelers 3 including woman arrested in Haridwar showroom dacoity

पत्नी को पता था बालाजी ज्वेलर्स में लूट का पूरा प्लान, हरिद्वार शोरूम डकैती में महिला समेत 3 गिरफ्तार

  • हरिद्वार में बालाजी ज्वेलर्स शोरूम में हुई डकैती में पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि महिला को डकैती का पूरा प्लान पता था।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 12:59 PM
share Share

हरिद्वार में बालाजी ज्वेलर्स शोरूम डकैती कांड के फरार चल रहे गैंग लीडर मास्टर माइंड सुभाष कराटे के परिवार पर ज्वालापुर पुलिस ने शिकंजा कसा है। डकैती की वारदात की योजना में शामिल होने के आरोप में ज्वालापुर पुलिस ने मास्टर माइंड की पत्नी, चाचा और ताऊ को गिरफ्तार कर लिया है। मास्टर माइंड सुभाष कराटे की तलाश मेंपुलिस जुटी हुई है।

एक सितंबर को चंद्राचार्य चौक क्षेत्र में बालाजी ज्वेलर्स शोरूम में दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। हथियार बंद बदमाश महज बारह मिनट में करोड़ों के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे।

शोरूम स्वामी अतुल गुप्ता पर फायर भी किया गया था। अथक प्रयास के बाद हरिद्वार पुलिस की टीम ने बहादराबाद क्षेत्र में वारदात में शामिल रहे एक आरोपी सतेंद्र उर्फ लकी निवासी मुक्तसर पंजाब को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। उसके कब्जे से लूटे गए जेवरात बरामद हुए थे।

इसके अलावा पंजाब के ही रहने वाले अन्य आरोपी गुरदीप सिंह, जयदीप सिंह और अमनदीप काम्बोज को दबोच लिया था। वारदात का मास्टर माइंड और गैग लीडर सुभाष कराटे निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली हाथ नहीं आ सका था, वह ही करोड़ों के जेवरात लेकर फरार हुआ था।

कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि डकैती की वारदात में मास्टर माइंड सुभाष कराटे की पत्नी शिवानी पत्नी सुभाष निवासी रेलवे कॉलोनी सकुर बस्ती थाना रानी बाग दिल्ली, चाचा प्रवीण पुत्र राजाराम और ताऊ विक्रम कुमार पुत्र राजा राम निवासीगण सुल्तानपुरी दिल्ली की भूमिका भी प्रकाश में आई।

पुलिस का दावा है कि तीनों को डकैती की योजना की भली भांति जानकारी थी। बताया कि कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में एसआई रविंद्र जोशी, कांस्टेबल संदीप, जयमाला, हेड कांस्टेबल विवेक यादव, नरेंद्र शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें