When will speed havoc stop in Dehradun road uncontrolled car entered forest and hit tree देहरादून की सड़कों पर कब थमेगा रफ्तार का कहर? बेकाबू कार जंगल में घुसकर पेड़ से टकराई, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़When will speed havoc stop in Dehradun road uncontrolled car entered forest and hit tree

देहरादून की सड़कों पर कब थमेगा रफ्तार का कहर? बेकाबू कार जंगल में घुसकर पेड़ से टकराई

  • पुलिस के अनुसार, रिंग रोड पर एक फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर जंगल में जा घुसी। कार जंगल में पेड़ों से टकराकर रुक गई। रफ्तार इतनी तेज थी कि कार का पीछे का एक टायर पेड़ से टकराने के बाद टूटकर बाहर निकल गया।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 07:25 AM
share Share
Follow Us on
देहरादून की सड़कों पर कब थमेगा रफ्तार का कहर? बेकाबू कार जंगल में घुसकर पेड़ से टकराई

देहरादून में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण होने वाली घटनाएं न केवल आम लोगों की जान ले रही हैं, बल्कि पुलिस-प्रशासन के लिए भी गंभीर चुनौती बनती जा रही हैं। शनिवार देर रात भी रिंग रोड पर बड़ा हादसा टल गया। तेज रफ्तार कार पर ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। कार सड़क किनारे जंगल में पेड़ और पोलों से टकराने के बाद रुकी।

पुलिस के अनुसार, रिंग रोड पर एक फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर जंगल में जा घुसी। कार जंगल में पेड़ों से टकराकर रुक गई। रफ्तार इतनी तेज थी कि कार का पीछे का एक टायर पेड़ से टकराने के बाद टूटकर बाहर निकल गया। हादसे के बाद कार में सवार लोग मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद रायपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि कार में सवार लोग गाजियाबाद के निवासी थे। वह देहादून में शादी के कार्ड बांटने आए थे। बताया कि मोड़ के पास बेकाबू होने के कारण कार जंगल में घुस गई। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को इस दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है।

डराते हैं हाल में हुए यह हादसे: 12 मार्च को राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने छह लोगों को कुचल दिया था। जिसमें चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पिछले साल 11 नवंबर की देर रात को तेज रफ्तार इनोवा कार ने ओएनजीसी चौक पर एक कंटेनर में पीछे से टक्कर मारी। जिसके बाद कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में तीन युवक और तीन युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

जबकि, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था। दिसंबर 2024 में कारगी चौक के पास एक फॉर्च्यूनर कार ने सड़क पार कर रहे मोहित मिश्रा को टक्कर मार दी। जिसके बाद वह ट्रक के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। वहीं, कुछ दिन पूर्व लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास ब्रेक फेल होने से एक डंपर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी थी।

एक कार में टिहरी कोर्ट के दो कर्मचारियों की मौत हो गई। देहरादून एसएसपी अजय सिंह कहते हैं कि पुलिस रात में तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई कर रही है। ऐसे मामलों में परिजनों को भी जागरूक होने की जरूरत है। युवाओं को रात में वाहन देते हैं तो गति पर नियंत्रण रखने को कहें।

सड़क हादसों को रोकने के लिए हाईकोर्ट दे चुका निर्देश

दून समेत राज्य में बढ़ते सड़क हादसों पर हाईकोर्ट भी गंभीर है। हाल में इसे लेकर पुलिस और प्रशासन को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं। इनमें तेज रफ्तार दौड़ते वाहनों की गति मापने के लिए कैमरों की संख्या बढ़ाना और इनके जरिए तत्काल पुलिस को अलर्ट पहुंचना भी शामिल है। इस पर अभी अमल नहीं हुआ है। तेज रफ्तार, नशे में वाहन चलाना और नियमों की अनदेखी दुर्घटनाओं के कारण हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।