खड़िया फैक्ट्री सील हुई तो लोग बेरोजगार, खनन विभाग का इसलिए हुआ सख्त ऐक्शन
- जिला खान अधिकारी के नेतृत्व में विभाग की टीम ने रामपुर रोड स्थित चांदनी चौक घुड़दौड़ा, हरिपुर मोतिया, फुटकुआं व बरेली रोड स्थित 12 फैक्ट्रियों में छापेमारी की। जरूरी दस्तावेज नहीं मिलने पर इन फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया।
खनन विभाग ने शहर के अलग-अलग इलाकों में संचालित 12 खड़िया फैक्ट्री (सोप स्टोन भंडारण एवं पुलवराइजर प्लांट) को सील कर दिया है। इस कार्रवाई से 150 से ज्यादा मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। वहीं खड़िया मालिकों ने खान विभाग की इस कार्रवाई को गलत बताया है।
जिला खान अधिकारी के नेतृत्व में विभाग की टीम ने रामपुर रोड स्थित चांदनी चौक घुड़दौड़ा, हरिपुर मोतिया, फुटकुआं व बरेली रोड स्थित 12 फैक्ट्रियों में छापेमारी की। जरूरी दस्तावेज नहीं मिलने पर इन फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया।
खान अधिकारी ताजबर सिंह नेगी ने बताया कि सीज की गई सभी फैक्ट्रियों के संचालकों से जरूरी कागज मांगे गए हैं। वहीं कुछ खड़िया भंडारों के संचालकों ने दबी जुबान में इसका विरोध किया है। टीम में खान निरीक्षक अनिल मुयाल, सर्वेक्षक विनोद बाराकोठी, खनिज पर्यवेक्षक जयप्रकाश, फील्ड परिचर महेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, राजस्व उप निरीक्षक अरुण देवरानी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।