Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़WhatsApp video call Sextortion former officer cyber thugs blackmailed extorted Rs 25 lakh Dehradun

व्हाट्सएप वीडियो कॉल से पूर्व ऑफिसर का सेक्सटॉर्शन, देहरादून में साइबर ठगों ने ब्लैकमेल कर हड़पे 25 लाख

  • साइबर ठग ब्लैकमेल कर दस लाख रुपये और जमा कराने की मांग कर रहे हैं। मामले में साइबर अपराध थाना देहरादून में मंगलवार को केस दर्ज किया गया।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 09:48 AM
share Share
Follow Us on
व्हाट्सएप वीडियो कॉल से पूर्व ऑफिसर का सेक्सटॉर्शन, देहरादून में साइबर ठगों ने ब्लैकमेल कर हड़पे 25 लाख

रिटायर बैंक अफसर सेक्सटार्शन के जरिए ठगने वाले साइबर अपराधियों के जाल में फंस गए। ब्लैकमेलिंग के डर में वह 25.45 लाख रुपये गंवा बैठे। देहरादून में व्हाट्सएप वीडियो कॉल से ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है।

साइबर ठग ब्लैकमेल कर दस लाख रुपये और जमा कराने की मांग कर रहे हैं। मामले में साइबर अपराध थाना देहरादून में मंगलवार को केस दर्ज किया गया। रायपुर थाना क्षेत्र निवासी बुजुर्ग ने साइबर अपराध थाने में दी तहरीर में कहा कि बीते 28 मार्च को अनजान नंबर से उन्हें व्हाट्सएप पर सुबह 11:01 बजे और 1:31 बजे वीडियो कॉल आई।

कॉल रिसीव करने पर कॉलर ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में फंसा लिया और उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद अनजान नंबर से ऑडियो कॉल आई। कॉलर ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर उनकी वीडियो सोशल मीडिया पोर्टलों पर वायरल करने और गिरफ्तारी की धमकी दी।

परिवार की प्रतिष्ठा को लेकर चिंतित पीड़ित ने आरोपी के दिए बैंक खातों में अलग-अलग तिथियों पर कुल 25 लाख रुपये से अधिक जमा कर दिए। मंगलवार को आरोपियों ने ₹10 लाख और मांगे। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें