हम नहीं सुधरेंगे! 31सीटर बस में 51यात्री सवार, चालक भी नशे में मिला
- थानाध्यक्ष ने बताया कि बस 31 सीट में पास थी। लेकिन वाहन में 51 सवारियां बैठी मिली, जिनमें 12 बच्चे भी थे। उन्होंने बताया कि एल्कोमीटर से जांच करने पर चालक बृजमोहन निवासी मुक्तेश्वर, नैनीताल शराब के नशे में पाया गया।
भीषण सड़क हादसों तथा जागरूकता संबंधी तमाम कोशिशों के बाद भी वाहन चालक लापरवाह बने हैं। चेकिंग के दौरान लोहाघाट पुलिस को केएमओयू की एक बस में क्षमता से डेढ़ गुना अधिक सवारियां मिली। 31 सीटर बस में 51 सवारियां बैठाई गईं थीं, जिनमें 12 बच्चे भी शामिल थे।
इतना ही नहीं बस का चालक भी शराब के नशे में था। पुलिस ने बस को सीज कर दिया है। जबकि चालक के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। रविवार को पुलिस-प्रशासन की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया था।
हाल ही में अल्मोड़ा के सल्ट में ओवरलोडिंग के चलते हुए भीषण बस हादसे के बाद भी वाहन चालक-परिचालक सबक नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया रविवार को सामने आया। हल्द्वानी से चम्पावत आ रही केएमओयू बस संख्या यूके 04 पीए 9099 में क्षमता से कहीं अधिक सवारियां बैठी मिली।
रविवार को लोहाघाट के थानाध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान देर शाम करीब पांच बजे हल्द्वानी से चम्पावत जा रही केएमओयू की एक बस की लोहाघाट कालू माहरा चौक के पास चेकिंग की गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि बस 31 सीट में पास थी। लेकिन वाहन में 51 सवारियां बैठी मिली, जिनमें 12 बच्चे भी थे। उन्होंने बताया कि एल्कोमीटर से जांच करने पर चालक बृजमोहन निवासी मुक्तेश्वर, नैनीताल शराब के नशे में पाया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक के निरस्तरीकरण की कार्रवाई की जा रही है। जबकि बस को सीज कर दिया गया है। बस में सवार यात्रियों दूसरे वाहनों वाहन से गंतव्य को रवाना हुए। उन्होंने बताया कि चालक का एक साल पूर्व भी ओवरलोडिंग करने पर चालान किया जा चुका है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी। टीम में एसएसआई चेतन रावत समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।
चालक के नशे में होने और क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर परिचालक के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। चालक के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की जा रही है। जरूरत पड़ी तो बस मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
अजय गणपति, एसपी, चम्पावत।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।