Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरMerchants Protest in Vikasnagar and Chakrata Against Hindu Persecution in Bangladesh and Doctor s Murder in Kolkata

बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न के विरोध में व्यापारियों ने निकाली आक्रोश रैली

विकासनगर और चकराता के व्यापारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न और कोलकता में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के विरोध में गुरुवार को जनाक्रोश रैली निकाली। व्यापारियों ने बाजार बंद रखकर प्रधानमंत्री को...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरThu, 22 Aug 2024 12:34 PM
share Share

विकासनगर/चकराता, संवाददाता। बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के उत्पीड़न और कोलकता में ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में गुरुवार को विकासनगर और चकराता में व्यापारियों ने जनाक्रोश रैली निकाली। इस दौरान दोनों जगह दोपहर बारह बजे तक बाजार बंद रहे। प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा और उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग उठाई। विकासनगर में उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले बड़ी संख्या में व्यापारी डाकपत्थर चौक पर एकत्रित हुए। यहां से बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहाड़ी गली तक व्यापारियों ने पदयात्रा करते हुए रैली निकाली। इस दौरान व्यापारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की जमकर निंदा की। केंद्र सरकार से मांग की कि वह हिंदुओं की सुरक्षा करें और उन्हें इंसाफ दिलाएं। साथ ही उन्होंने कोलकता में ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की भी निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। रैली में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, महामंत्री भारत कालरा, प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल उपाध्यक्ष अनिल जैन, कार्यकारी अध्यक्ष नीरज ठाकुर, रोहित गुप्ता, नीरज अग्रवाल, रिंकू कन्नोजिया, पियूष गुप्ता, मोनू माहेश्वरी, वीरेंद्र सिंह बॉबी, विजय लोंगनी, मुनीर अहमद, अकबर, प्रमोद चावला, हरिओम कोहली, दिनेश सेठी,सचिन डग, पुनीत चावला, शरद आदि मौजूद रहे।

----------

चकराता में व्यापारियों ने बंद रखीं दुकानें

चकराता। चकराता के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने दोपहर बारह बजे तक बाजार बंद रखकर छावनी बाजार में जनाक्रोश रैली निकाली। उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर हमलों की निंदा करते हुए बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा और उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग उठाई गई।

सुबह चकराता के शहीद चौक पर एकत्रित हुए व्यापारी और स्थानीय लोगों ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर छावनी बाजार में रैली निकाली। रैली शहीद चौक से आरंभ होकर वीर केसरी मार्केट, चुंगी चौक, सदर बाजार, चौक बाजार होते तहसील कार्यालय तक गई। व्यापारियों ने कहा कि बांग्लादेश में हमलों में हिंदू मंदिरों और घरों को निशाना बनाया जा रहा है। इसमें कई लोग घायल हुए हैं। संपत्ति की क्षति हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि वह इस मामले में दखल दें और बांग्लादेश सरकार से आग्रह करें कि वे हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करें और हमलों के दोषियों को सजा दिलाएं। रैली में निवर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष केशर सिंह चौहान, सचिव अमित अरोड़ा, छावनी परिषद के सदस्य अनिल चांदना, पूर्व सदस्य कमल रावत, तीर्थ कुकरेजा, दिनेश चांदना, रुद्रसेना चकराता इकाई के अध्यक्ष मनीष रावत, प्रताप सिंह चौहान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जैन, श्याम वोरा, दिवान सिह तोमर, रवीश अरोड़ा, अंकित तोमर, गीताराम शर्मा, अनूप चौरसिया, मोनित दुसेजा, दिग्विजय सिंह, खजान रावत, बचना शर्मा, नरेंद्र चौहान आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें