Uttarakhand Weather: बारिश होगी या फिर चढ़ेगा तापमान? उत्तराखंड में 13 मई से मौसम पूर्वानुमान पर ताजा अपडेट
उत्तराखंड में सोमवार और मंगलवार के लिए अलर्ट या चेतावनी जारी करने जैसी स्थिति नहीं है। उन्होंने बताया कि रविवार को उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य, जबकि पहाड़ों में सामान्य से कम रहा।

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के कई जिलों में 13 मई को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि, राहत की बात है कि मौसम विभाग की ओर से किसी भी जिले के लिए कोई चेतावनी नहीं जारी की है। उत्तराखंड में देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, रुद्रपुर, काशीपुर आदि मैदानी शहरों में धूप खिली रही। मैदानी शहरों में तेज धूप निकलने से दिन और रात के तापमान में इजाफा हुआ है।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने रविवार को बताया कि सोमवार को कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि सोमवार और मंगलवार के लिए अलर्ट या चेतावनी जारी करने जैसी स्थिति नहीं है। उन्होंने बताया कि रविवार को उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य, जबकि पहाड़ों में सामान्य से कम रहा।
देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य (35.4 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया। हालांकि हवाएं चलने से रात को न्यूनतम तापमान सामान्य से सवा डिग्री नीचे 19.6 रहा। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और हवाओं के चलते तापमान सामान्य से दो-तीन डिग्री नीचे रहा।
मौसम विभाग की बात मानें तो आने वाले दिनों में मैदानी शहरों में दिन और रात के तापमान में इजाफा होने हो सकता है। उत्तराखंड के मैदानी शहरों में बारिश होने की संभावना कम ही है। बताया कि आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा होगा।
अल्मोड़ा में धूप खिलने से राहत मिली
अल्मोड़ा में बीते कई दिनों से नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। रविवार शाम के बाद रात में फिर से बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आ गई। हालांकि, सोमवार की सुबह कोहरे के बाद गुनगुनी धूप खिली। इससे लोगों को राहत मिली।
सुहावने मौसम के बीच लोग छुट्टी का आनंद लेने घरों से निकले। वहीं, लगातार हो रही बारिश से पेयजल स्रोत रिचार्ज हो गए हैं। साथ ही किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। हालांकि, आसमान में हल्के बादल भी छाए रहे।
गर्मी के मौसम में गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हुए लोग
चम्पावत के लोग गर्मी के मौसम में गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हुए। यहां बीती देर सायं और तड़के बारिश होने से तापमान में गिरावट आ गई। ठंड से बचने के लिए लोगों ने स्वेटर और जैकेट पहने। चम्पावत में सोमवार को सुबह बादल छाए रहे। इस दौरान चलने वाली हवा से तापमान में गिरावट आ गई।
यहां रविवार देर सायं और सोमवार तड़के बारिश हुई। इससे ठंड में इजाफा हो गया। बारिश के बाद दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि पूर्वान्ह में बादलों के बीच धूप खिलने से मौसम में सुधार हुआ। इधर बारिश से फसलों और सब्जियों को काफी फायदा पहुंचा है।
जिला उद्यान अधिकारी मोहित मल्ली ने बताया कि बारिश से पेड़ों में लगे फलों, सब्जियों और आलू की फसल को फायदा पहुंचा। राहत मिली है। सोमवार को चम्पावत का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।