Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Weather Rain storm alert Uttarakhand Chardham 10 may

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड चारधाम रूट पर बारिश-आंधी का अलर्ट, 10 मई से इन जिलों में ऐसे रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, देहरादून, नैनीताल जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बारिश के तेज दौर और झोंकेदार हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 10 May 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड चारधाम रूट पर बारिश-आंधी का अलर्ट, 10 मई से इन जिलों में ऐसे रहेगा मौसम

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रदेश के कुछ जिलों में 10 मई से बारिश-आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, प्रदेश के मैदानी और तराई क्षेत्रों में गर्मी लोगों को जमकर पसीने छुड़ा रहा है। उत्तराखंड चारधाम यात्रा रूट पर भी मौसम विभाग का अलर्ट है। उत्तराखंड में बारिश का दौर अभी 11 मई तक रहेगा।

हालांकि, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में 15 मई तक कहीं-कहीं हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। साथ ही आज तेज हवाएं चलने का भी यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, देहरादून, नैनीताल जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बारिश के तेज दौर और झोंकेदार हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।

देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होगी। साथ ही 50 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलेंगी। दून में दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।

हरिद्वार में दिन में गर्मी, शाम को बदला मौसम का मिजाज

हरिद्वार में शनिवार को दिन में लोग धूप की तपिश से परेशान रहे। इस दौरान भीषण गर्मी ने लोगों के पसीने निकाल दिए। लेकिन शाम को चारबजे आसमान में बादल छाने से मौसम का मिजाज बदल गया। साथ ही हवाएं चलने और बारिश शुरू होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। देर रात तक धर्मनगरी में रुक रुक कर बारिश होती रही।

वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। शनिवार को न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा था।

झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना

मौसम का मिजाज ऋषिकेश में पलपल बदल रहा है। कभी धूप, तो कभी बारिश का सिलसिला कई दिनों से जारी है। सुबह से दोपहर तक धूप में लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं, तो दोपहर ढलते ही आसमान काले बादलों से ढक जा रहा है। झमाझम और रिमझिम बारिश लोगों को राहत भी दे रही है।

शनिवार सुबह की शुरुआत चटक धूप से हुई। दोपहर होते-होते नगर क्षेत्र में लोग गर्मी से बेहाल नजर आए। राहत पाने के लिए कुछ लोगों ने नदियों का रुख किया। कूलर और एससी से भी लोग शरीर को ठंडा रखने का प्रयास करते दिखे। दोपहर बाद करीब तीन बजे अचानक मौसम बदल गया। आसमान में पहले काले घने बादल छाए।

गर्मी ने छुड़ाए लोगों के पसीने

सूरज की तपिश लोगों पर भारी पड़ने लगी है। रुद्रपुर, काशीपुर, खटीमा आदि शहरों में तेज धूप कारण शनिवार को दोपहर में सड़कों पर आवाजाही करने वाले लोग परेशान नजर आए। शनिवार को तापमान बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

शनिवार को सुबह से ही तेज धूप रही। तेज धूप के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम नजर आयी। दोपहर में लोग कम ही घरों से निकले। सड़कों पर चलते राहगीरों के चेहरों पर परेशानी साफ नजर आई। इस दौरान महिलाए धूप से बचने के लिए छाता के साथ दिखाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें