Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Roadways employees demanded Diwali bonus and gave this warning

उत्तराखंड रोडवेज के कर्मचारियों ने दिपावली का मांगा बोनस, दे डाली यह चेतावनी

  • उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी और उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के महामंत्री रविनंदन कुमार ने प्रबंधन को पत्र लिखा है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 12:44 PM
share Share

उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों ने निगम प्रबंधन से दीवाली का बोनस देने की मांग की है। इसके लिए यूनियनों ने प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा है। कर्मचारियों ने दीवाली से पहले बोनस का भुगतान करने की मांग की।

रोडवेज में करीब 3500 नियमित कर्मचारी हैं, जिन्हें हर साल दीवाली में बोनस दिया जाता है। इस बार दीवाली के लिए अब चार दिन का समय बचा हुआ है, लेकिन अभी तक बोनस देने की घोषणा नहीं हो पाई, जिस कारण कर्मचारी निराश हैं।

उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी और उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के महामंत्री रविनंदन कुमार ने प्रबंधन को पत्र लिखा है।

अक्तूबर का वेतन भी मिले: उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के प्रदेश महामंत्री रविनंदन कुमार ने अक्तूबर का वेतन भी दीवाली से पहले भुगतान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन पर कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलना जरूरी है।

दीवाली पर हर बार बोनस दिया जाता है, इस बार भी कर्मचारियों को बोनस मिलेगा। अक्तूबर का वेतन देना संभव नहीं हो पाएगा।

पवन मेहरा, महाप्रबंधक (कार्मिक)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें