दिवाली से पहले ही पैक हुईं उत्तराखंड रोडवेज बसें, ऑनलाइन बुकिंग से हो रही टिकट बुकिंग
- दिवाली व त्योहारी सीजन में लंबी रूट की बसों के फुल होने से बस यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड रोडवज की ऑनलाइन बुकिंग भी यात्री करवा रहे हैं।
दिवाली त्योहारी सीजन में रोडवेज बसें पूरी तरह से पैक हो कर चल रहीं हैं। उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर आदि शहरों से दूसरे प्रदेशों में जाने वाली बसें फुल हो कर चल रहीं हैं।
चिंता की बात है कि लंबी रूट की बसों के फुल होने से बस यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड रोडवज की ऑनलाइन बुकिंग भी यात्री करवा रहे हैं। दिवाली के लोग दूसरे प्रदेश की ओर जाने वाले हैं, जबकि दूसरे प्रदेश से भी यात्री भारी संख्या में उत्तराखंड आएंगे।
दिल्ली-एनसीआर, यूपी के बरेली, नजीबाबाद, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, लखनऊ आदि शहरों सहित दूसरे प्रदेश के लिए रोडवेज की ऑनलाइन लग्जरी बसों के साथ ही साधारण बसें भी पैक हो गई हैं।
अब उत्तराखंड परिवहन निगम ने 25 अक्तूबर के बाद यात्रियों की सहूलियत के लिए 30 से अधिक बसों को दिल्ली रूट पर बढ़ाने की तैयारी की है। वहीं दिवाली से पहले नई बसें मिलने पर इनको भी दिल्ली रूट पर चलाने की तैयारी हैं।
विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित डिपो से इन गाड़ियों को सीधे पहाड़ से दिल्ली के लिए चलाया जाएगा। दिवाली के त्योहार की छुट्टी 31 अक्तूबर को है। इससे पहले 30 अक्तूबर को दिल्ली से रात 9 बजे बाद हल्द्वानी को आने वाली 7 ऑनलाइन वॉल्वो और साधारण बसें अभी से पैक हो चुकी हैं।
इन बसों में एक बस में 1 सीट शेष है तो 5 बसों में 2 सीटें शेष हैं, जबकि एक बस में 7 सीटें शेष बची हैं। वहीं रात साढ़े 8 बजे आने वाली एसी बस में भी महज 5 सीटें ही शेष बच गई हैं। वहीं 29 अक्तूबर को भी रात में आने वाली एसी और वॉल्वो बसों में 20 से कम सीटें शेष रह गई हैं।
जबकि दूसरी ओर गुरुग्राम से हल्द्वानी आने वाली साधारण बसों में 28 को 7 सीट शेष हैं। 29 और 30 अक्तूबर को बसें भी पैक हैं। वहीं अन्य रूटों पर भी बसों में ऑनलाइन सीटें भरने लगी हैं। ऑनलाइन बसें पैक होने के बाद निगम प्रबंधन ने ऑफ लाइन बसों की संख्या बढ़ाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।
इसके लिए कार्यशाला में भी खराब खड़ी बसों को सही करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। रोडवेज का कहना कि कई रूटों पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा ताकि बस यात्रियों को राहत मिल सके।
एआरएम, हल्द्वानी, सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि दिवाली के त्योहार के लिए अभी से ऑनलाइन बसें पैक होने लगी हैं। इसलिए दिल्ली रूट पर 30 से 32 बसें अतिरिक्त चलायी जाएंगी। इसके लिए बसों को फिट रखने के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।