Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Police will again get new DGP Senior IPS Deepam Seth joining today

उत्तराखंड पुलिस को फिर मिलेगा नया DGP! सीनियर IPS दीपम सेठ की आज ज्वाइनिंग

  • गृह विभाग के सूत्रों की मानें तो दीपक को शीघ्र ही पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। उत्तराखंड में अभी 1996 बैच के आइपीएस अभिनव कुमार प्रभारी पुलिस महानिदेशक का पदभार संभाले हुए हैं।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 11:26 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ सोमवार को देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय में ज्वानिंग देंगे। इससे पहले रविवार को उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक आदेश के बाद सशस्त्रत्त् सीमा बल (एसएसबी) में अपर महानिदेशक के पद से उत्तराखंड के लिए रिलीव कर दिया गया।

दीपम को उत्तराखंड बुलाए जाने के बाद उन्हें डीजीपी बनाए जाने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।भारतीय पुलिस सेवा के 1995 बैच के अधिकारी दीपम सेठ प्रदेश के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी हैं। संघ लोक सेवा आयोग की ओर पुलिस महानिदेशक पद के लिए भेजे गए पैनल में दीपक का नाम सबसे ऊपर था।

दीपम केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे। लेकिन उत्तराखंड सरकार के अनुरोध पर समय से पहले उन्हें रिलीव कर दिया गया। ऐसे में अचानक उनके उत्तराखंड लौटने पर एक बार फिर उन्हें डीजीपी पद की जिम्मेदारी सौंपे जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

गृह विभाग के सूत्रों की मानें तो दीपक को शीघ्र ही पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। उत्तराखंड में अभी 1996 बैच के आइपीएस अभिनव कुमार प्रभारी पुलिस महानिदेशक का पदभार संभाले हुए हैं। संघ लोक सेवा आयोग की ओर पुलिस महानिदेशक पद के लिए राज्य सरकार को भेजे गए पैनल में उनका नाम शामिल नहीं है।

इस पैनल में आइपीएस दीपम सेठ (1995 बैच), डा पीवीके प्रसाद (1995 बैच) और अमित कुमार सिन्हा (1997 बैच) के नाम शामिल हैं। हिन्दुस्तान से फोन पर हुई बातचीत में दीपम सेठ ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय देहरादून में ज्वाइनिंग देने की बात कही।

अभिनव ने यूपीएससी के दखल को बताया था गैर जरूरी

बीते दिनों कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार ने गृह विभाग को पत्र लिखते हुए यूपी की तर्ज पर डीजीपी की नियुक्ति की मांग की थी। उन्होंने सुझाव दिया था कि इसके लिए शासन स्तर पर ही समिति बनाई जानी चाहिए। डीजीपी की नियुक्ति के लिए उन्होंने यूपीएससी के दखल को भी गैर जरूरी बताया था। दीपम सेठ की वापसी के बाद अब अभिनव के पत्र पर शासन क्या निर्णय लेता है, यह अभी तय नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें