उत्तराखंड लोक सेवा आयोग-UKSSSC की अपर निजी सचिव की परीक्षा टली, औषधि निरीक्षक के इंटरव्यू की भी आई डेट
- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से औषधि निरीक्ष ग्रेड-2 परीक्षा 2023 के अंतर्गत योग्य पाए गए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 24 और 25 अक्तूबर को आयोजित किए जाएंगे। अपर निजी सचिव की परीक्षा टल गई है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, यूकेएसएसएससी&-UKSSSC ने अक्तूबर में होने वाली अपर निजी सचिव की परीक्षा को फिलहाल के लिए टाल दिया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि आयोग कार्यालय की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर 30 अगस्त 2024 के अनुसार उत्तराखंड सचिवालय /उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में समूह-ग के अंतर्गत अपर निजी सचिव के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रथम चरण की परीक्षा अक्तूबर माह में किया जाना प्रस्तावित किया गया था।
अपरिहार्य कारणों से प्रश्नगत परीक्षा अक्तूबर 2024 में आयोजित किया जाना संभव नहीं है। आयोग की ओर से इस परीक्षा की तिथि के लिए अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी। इस संबंध में आयोग की ओर से आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।
औषधि निरीक्षक के इंटरव्यू 24, 25 को होंगे
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से औषधि निरीक्ष ग्रेड-2 परीक्षा 2023 के अंतर्गत योग्य पाए गए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 24 और 25 अक्तूबर को आयोजित किए जाएंगे। आयोग की ओर से साक्षात्कार के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों के रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से खाद्य संरक्षण एवं औषधि प्रशासन उत्तराखंड के अंतर्गत औषधि निरीक्षक ग्रेड-2 के रिक्त 19 पदों पर सीधी भर्ती के सितंबर 2023 में विज्ञापन जारी किया गया था।
इसके सापेक्ष 30 अगस्त 2024 को संपन्न अभिलेख सत्यापन के आधार पर साक्षात्कार के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 24 अक्तूबर को दो सत्रों में 36 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे, जबकि 25 अक्तूबर को दो सत्रों में 35 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी को पासपोर्ट साइज के नवीनतम दो फोटो अवश्य लाने होंगे। साक्षात्कार को लेकर अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।