Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ucc registration government sought report from all district on problems

UCC रजिस्ट्रेशन में क्या हो रही दिक्कत, शासन ने जिलों से मांगी रिपोर्ट; सभी DM को भेजा पत्र

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने के बाद पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन जिलों में पंजीकरण के दौरान तमाम तरह की तकनीकी और व्यावहारिक दिक्कतें पेश आ रही हैं। इसके मद्देनजर शासन की ओर से जिलों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 6 Feb 2025 11:01 AM
share Share
Follow Us on
UCC रजिस्ट्रेशन में क्या हो रही दिक्कत, शासन ने जिलों से मांगी रिपोर्ट; सभी DM को भेजा पत्र

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने के बाद पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन जिलों में पंजीकरण के दौरान तमाम तरह की तकनीकी और व्यावहारिक दिक्कतें पेश आ रही हैं। इसके मद्देनजर शासन की ओर से जिलों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है, ताकि इन दिक्कतों को दूर किया जा सके।

प्रदेश में विभिन्न जिलों में सीएससी में यूसीसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए दिक्कतें पेश आ रही हैं। कई मामलों में रजिस्ट्रेशन के लिए आ रहे लोगों के मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं हैं। यूसीसी के तहत आधार का ओटीपी सेंट्रल गवर्मेंट की ओर से एपीआई के जरिए जनरेट होता है। इसमें भी दिक्कत आ रही है। इसके लिए मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है।

इस सबके मद्देनजर गृह विभाग की ओर से जिलों को पत्र लिखकर तकनीकी और व्यावहारिक दिक्कतों को क्रमबद्ध करते हुए आईटीडीए को उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ कि किस जिले में कितने मामले पाइप लाइन में हैं और कितने लंबित चल रहे हैं, इसका भी ब्योरा मांगा गया है। निदेशक आईटीडीए नितिका खंडेलवाल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वैसे जैसे-जैसे, जहां जिस प्रकार की समस्याएं सामने आ रही हैं, उनका समाधान भी किया जा रहा है।

जरूरी सूचनाएं, जो आपको दर्ज करनी हैं

अगर आप यूसीसी के तहत अपना विवाह पंजीकरण कराने जा रहे हैं, तो इससे पहले जरूरी दस्तावेज जुटा लें। सीएससी में पंजीकरण के लिए पहुंच रहे लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होने के कारण व्यावहारिक दिक्कतें पेश आ रही हैं। इससे भी महत्वपूर्ण अपने मोबाइल नंबर को आधार से आवश्यक रूप से आधार से लिंक करा लें, ताकि ओटीपी प्राप्त करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

विवाह पंजीकरण से पहले दस्तावेज जुटा लें

● विवाह की तिथि

● निवास प्रमाण: उत्तराखंड का निवासी (नीचे दी गई सूची में से कोई एक) डोमोसाइल प्रमाणपत्र, स्थायी निवासी प्रमाण पत्र, नियोक्ता से प्रमाण पत्र, रोजगार के अन्य दस्तावेजी प्रमाण, कम से कम एक वर्ष पुराना बिजली या पानी का बिल, पासपोर्ट के प्रासंगिक उद्धरण, किराया समझौता साथ में, कम से कम एक वर्ष पुराना किरायेदार सत्यापन प्रमाणपत्र, राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जारी लाभार्थी कार्ड, लाभार्थी कार्ड, कोई अन्य वैध दस्तावेज

● स्थायी पता- ग्राम का नाम, ब्लॉक का नाम, तहसील का नाम, जिला, राज्य

● वर्तमान पता- वार्ड का नाम, नगर निगम, जिला, राज्य, आयु प्रमाण दस्तावेज, कोई भी दस्तावेज, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, पैन कार्ड, 10वीं कक्षा की मार्कशीट

● विवाह का स्थान पता

● विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण की तिथि

● बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र

● गवाहों का आधार विवरण

● पति या पत्नी का फोटो

● युगल फोटो

सबसे पहले पोर्टल पर आईडी बनाएं

यूसीसी पोर्टल पर अपना विवाह पंजीकृत कराने के लिए सबसे पहले आपको https://ucc.uk.gov.in/portal/login पर आईडी जनरेट करनी होगी। इसके बाद आपको एक यूजर आईडी प्राप्त होगी। इसके साथ ही आप जो पासवर्ड डालेंगे, उसी का प्रयोग पोर्टल में प्रवेश के लिए किया जाएगा। यह काम आप स्वयं ऑनलाइन भी कर सकते हैं या सीएससी में 50 रुपये शुल्क देकर करा सकते हैं। तत्काल में पंजीकरण कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ढाई हजार रुपये शुल्क जमा करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें