छात्रों के दो गुटों में जमकर चले ईंट-पत्थर, पुलिस ने भांजी लाठियां; डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में बवाल की क्या वजह?
- डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में छात्रों के दो गुटों के आपस में जमकर ईंट-पत्थर चले। पुलिस ने लाठियां भी भांजी है। पुलिस की ओर से कुछ छात्रों को हिरासत में भी लिया गया है।
डीएवी पीजी कॉलेज देहरादूनमें छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। उनके बीच जमकर मारपीट हुई। ईंट-पत्थर तक चले। इस दौरान एक महिला कांस्टेबल घायल हो गईं। पुलिस को लाठियां भांजकर छात्रों को काबू में करना पड़ा।
बाद में दोनों छात्र गुटों से कई लोगों को हिरासत में लेकर डालनवाला थाने ले जाया गया। इस झगड़े की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। शुक्रवार दोपहर तक डीएवी में सामान्य दिनों की तरह चहल-पहल थी।
छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ता गेट के पास धरना दे रहे थे। इसी बीच अचानक कुछ छात्र दौड़ते हुए आए और आर्यन संगठन से जुड़े छात्र नेता आकाश गौड़ से मारपीट करने लगे। किसी तरह दूसरे छात्रों ने इस मामले को शांत करवाया।
इसके बाद सब सामान्य हो गया। कुछ देर बाद एनएसयूआई और आर्यन छात्र संगठन के कुछ छात्र अचानक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। देखते-देखते गेट के बाहर और अंदर से ईंट-पत्थर चलने लगे। पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।
पथराव के बीच छात्रों को लाठियां भांजकर तितर-बितर किया गया। दोनों पक्षों को डालनवाला थाने ले जाया गया, जिसमें छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के साथ ही कांग्रेस नेता और आर्यन संगठन के संस्थापक राकेश नेगी, हिमांशु रावत, छात्र नेता विनीत भट्ट बंटू और आकाश गौड़ सहित कई युवा शामिल रहे।
डीएवी के बवाल में केस 11 हिरासत में लिए गए
डीएवी में दो गुटों में हुए पथराव मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 22 छात्रनेता नामजद किए गए। 25 अज्ञात को आरोपी बनाया गया। डीएवी कॉलेज चौकी इंचार्ज बलदेव कंडियाल की तरफ से दर्ज मामले में सरकारी काम में बाधा डालने की धारा भी जोड़ी गई। 11 मुख्य आरोपियों को हिरासत में लिया।
छात्रसंघ चुनाव तक अस्थायी चौकी और पीएसी की तैनाती
डीएवी में इन दिनों चुनावी माहौल है। इसे लेकर विभिन्न छात्र संगठन आए दिन रैलियां निकाल रहे हैं। कई बार छात्र गुट आपस में भिड़ जा रहे हैं। शुक्रवार को इसका नतीजा बवाल के रूप में सामने आया। ऐसे में यहां छात्रसंघ चुनाव निपटने तक अस्थायी चौकी चौबीस घंटे चलेगी। एक कंपनी पीएसी भी हर वक्त तैनात रहेगी।
पिछले छात्रसंघ चुनाव के बाद से थी तकरार
पिछले छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीतने वाले सिद्धार्थ अग्रवाल के एनएसयूआई से आर्यन संगठन में जाने और जीत के बाद दोबारा वापसी दोनों संगठनों के बीच विवाद की बड़ी वजह है। इसे लेकर पहले भी कई बार दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो चुका है। हाल ही में कुछ बड़े नेताओं ने दोनों पक्षों में समझौते की कोशिश भी की थी। लेकिन, वहां भी मारपीट हुई थी।
छात्रों के बीच मारपीट में बाहरी लोग भी शामिल!
बताया जा रहा कि जिन दो गुटों में भिड़ंत हुई, वहां मारपीट करने वाले डीएवी के कुछ ही छात्र थे। बाकी देानों पक्षों से बड़ी संख्या में बाहरी युवा पहुंचे हुए थे। आपस में मारपीट और पत्थरबाजी कर रहे थे। उन्होंने डीएवी के अंदर और बाहर चल रहे निर्माण कार्यस्थल से ईंट-पत्थर लेकर एक-दूसरे पर पथराव किया। घटना के बाद एक बार फिर यहां बाहरी लोगों के प्रवेश और अनुशासन पर सवाल उठने लगे हैं।
किताब की जगह हाथ में डंडे और पत्थर दिखे
डीएवी कॉलेज में जिन छात्रों को अभिभावक पढ़ने के लिए भेजते हैं, शुक्रवार को कई छात्रों के हाथों में कॉपी-किताबों की जगह पत्थर और डंडे थे। एक-दूसरे को गालियां दी जा रही थीं। झगड़े के वक्त डीएवी का यह दृश्य देख पुलिस अफसर और शिक्षक भी हैरान थे। वे छात्रों को समझाने का प्रयास कर रहे थे, पर वे नहीं माने, उपद्रव करते रहे।
आपसी रंजिश के चलते दो छात्र गुट भिड़ गए थे। बाद में कई थानों की फोर्स को मौके पर बुलाकर मामला शांत करवाया गया। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
प्रमोद कुमार, एसपी सिटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।