Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Traveling in Uttarakhand Roadways buses will be comfortable BS 6 buses will run on these routes

उत्तराखंड रोडवेज की बसों में सफर होगा आरामदायक, इन रूटों पर चलेंगी BS-6 बसें

  • आरटीओ (प्रशासन) सुनील शर्मा ने परिवहन आयुक्त से स्पेशल परमिशन लेकर बसों का रजिस्ट्रेशन करवाया। आरटीओ ने बताया कि रोडवेज को एक सप्ताह के भीतर जीपीएस एक्टिव करने के निर्देश दिए गए हैं।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 11:27 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड रोडवेज की बसों में पहले से ज्यादा सफर आरामदायक होने वाला है। रोडवेज की नई बसें रविवार से सड़कों पर दौड़ने लगेंगी। इससे यात्रियों के साथ रोडवेज को भी फायदा होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी रविवार सुबह आईएसबीटी से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

रोडवेज ने 130 नई बसों की खरीद की है। गोवा से बसें देहरादून आ रही हैं, करीब 40 बसें देहरादून पहुंच चुकी हैं। बसों में जीपीएस सिस्टम तो लगा था, लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से एक्टिव नहीं किए गए थे, इस कारण रजिस्ट्रेशन में पेंच फंस गया था।

आरटीओ (प्रशासन) सुनील शर्मा ने परिवहन आयुक्त से स्पेशल परमिशन लेकर बसों का रजिस्ट्रेशन करवाया। आरटीओ ने बताया कि रोडवेज को एक सप्ताह के भीतर जीपीएस एक्टिव करने के निर्देश दिए गए हैं।

रोडवेज के महाप्रबंधक (कार्मिक) पवन मेहरा ने बताया कि रविवार से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आईएसबीटी से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।दिल्ली रूट पर चलेंगी ये बसें रोडवेज ने सभी बसें पहाड़ के लिए खरीदी हैं।

पहाड़ के जिला मुख्यालय और कस्बों से रोडवेज की करीब 160 सेवाएं रोजाना दिल्ली के लिए चलती हैं, इसलिए रोडवेज इन बसों को दिल्ली के लिए चलाएगा। दिल्ली सरकार कई बार उत्तराखंड रोडवेज को बीएस-6 बसें दिल्ली भेजने के लिए गाइडलाइन भेज चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें