दिवाली में बाजारों का ट्रैफिक जाम करेगा परेशान, बचना है तो जान लें रुड़की का पूरा रूट प्लान
- त्योहारी सीजन में जाम की समस्या से निपटने की चुनौती और आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस तैनाती के साथ ही बाजारों में वाहनों के लिए रूट प्लान तैयार किए गए हैं। ये रूट प्लान मंगलवार से शनिवार तक लागू रहेगा।
दिवाली और धनतेरस को लेकर बाजार में रौनक है। शहर से लेकर गांव तक के लोग बाजार में खरीदारी करने आ रहे हैं। सुबह से ही बाजार में लोगों की भीड़ लगाना शुरू हो रही है, जो देर रात तक रहती है।
उधर, त्योहारी सीजन में जाम की समस्या से निपटने की चुनौती और आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस तैनाती के साथ ही बाजारों में वाहनों के लिए रूट प्लान तैयार किए गए हैं। ये रूट प्लान मंगलवार से शनिवार तक लागू रहेगा।
ये है रूट प्लान
-मच्छी चौक नगर निगम पुल, वाल्मिकी धर्मशाला, नया पुल दीनदयाल पुल, सब्जी मण्डी तिराहा से कोई भी भारी वाहन चार पहिया, ई-रिक्शा वाहन मैन मार्केट, बीटी गंज की तरफ नहीं जाएंगे।
-मच्छी चौक, आर्य कन्या इन्टर कालेज, दीनदयाल पुल, नगर निगम पुल, वाल्मिकी धर्मशाला के पास सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक बैरियर लगाकर वाहनों की नो एंटी शुरू की जायेगी।
- बीएसएम तिराहा से मुख्य बाजार की ओर आने वाले चार पहिया को गोशाला तिराहा से डीएवी इंटर कॉलेज कॉलेज में पार्क किया जायेगा।
- सिविल लाइन व मुख्य बाजार में आने वाले वाहनों को चौपाटी बाजार, सोलानी पार्क पार्किंग में पार्क किया जाएगा।
- मैन मार्केट बीटी गंज में आने वाले दो पहिया वाहनों की पार्किंग नेहरू स्टेडियम रुड़की में की जायेगी।
- सिविल लाइन, मैन मार्केट में जाने वाले भारी वाहन, चार पहिया, ई-रिक्शा को पटियाला लस्सी चौक, रुड़की टाकीज, पोस्ट आफिस से सिविल के पास बैरियर लगाकर पूर्णतया प्रतिबन्धित किया जायेगा।
- मुख्य बाजार में सभी व्यापारियों के सामान की लोडिंग व अनलोडिंग का समय रात्री नौ बजे से सुबह नौ बजे तक रहेगा। सभी व्यापारी आने वाले सामान की लोडिंग व अनलोडिंग का कार्य सुबह नौ बजे तक पूर्ण करा लें।
- एमएच तिराहा मिलिट्री चौक से रोडवेज बस के अतिरिक्त सभी भारी वाहन रोडवेज रुडकी टाकीज की तरफ पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेंगे।
- मलकपुर चुंगी से सभी भारी वाहन रुड़की टाकीज, नगर निगम पुल की तरफ पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेंगे।
- सहारनपुर से सालियर से आने वाले वाहन जो रामपुर चुंगी से मच्छी चौक की तरफ आने हैं, को रामपुर चुंगी से रामनगर चौक बीएसएम चौक-मिलीट्री चौक होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
- यातायात पुलिस की ड्यूटी सुबह नौ बजे से रात्री नौ बजे तक व होमगार्ड/पीआरडी की डयूटी दोपहर बारह बजे से रात्री नौ बजे तक नियुक्त की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।