त्योहारों में ट्रैफिक जाम-मिलावटखोरी के खिलाफ सैंपलिंग, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए यह निर्देश
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आगामी त्योहारों और कार्यक्रमों को देखते हुए प्रदेशभर में स्वच्छता, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और यातायात की बेहतर व्यवस्था पर विशेष फोकस किया जाएगा। ट्रैफिक जाम और मिलावटखोरी से निपटने को भी सख्त प्लान बनाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में शुक्रवार को आयोजित बैठक में त्योहारों के साथ ही, राज्य स्थापना दिवस के मद्देनजर अफसरों को यातायात की बेहतर व्यवस्था और खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी रोकने के लिए नियमित रूप से सैंपलिंग करने के निर्देश भी दिए।
धामी ने कहा कि आगामी त्योहारों और कार्यक्रमों को देखते हुए प्रदेशभर में स्वच्छता, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और यातायात की बेहतर व्यवस्था पर विशेष फोकस किया जाएगा। खासकर, दीपावली पर लोगों को जाम से न जूझना पड़े, इसके लिए यातायात प्रबंधन का विशेष ख्याल रखा जाए।
उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग दीपावली पर आग की घटनाओं से बचाव के लिए फायर वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था रखे। उन्होंने कहा कि विभिन्न अस्पतालों में आपातकालीन व्यवस्था के साथ बर्न यूनिट 24 घंटे सुचारु रखी जाए।
खाद्य पदार्थों में मिलावट, थूकने की घटनाएं और गुणवत्ता में कमी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री के साथ बैठक में अवसर पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव शैलेश बगौली मौजूद रहे। जबकि, सभी जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान वर्चुअल तरीके से शामिल हुए।
जिलाधिकारी स्वच्छता अभियान चलाएं: मुख्यमंत्री ने राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारियों को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान में जनता का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने स्वच्छता के साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण की भी हिदायत दी।
अंतरराज्यीय सीमाओं पर चाक-चौबंद हो सुरक्षा
धामी ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में छह से 12 नवंबर तक प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। उन्होंने दीपावली और राज्य स्थापना दिवस पर अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। वे बोले, हम उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए हम सबको ‘टीम उत्तराखंड’ की भावना से काम करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।