Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Traffic halted on 300 roads Badrinath Yamunotri Highway passengers stranded Kedarnath Gangotri National highway

बदरीनाथ-यमुनोत्री हाईवे समेत 300 सड़कों पर ट्रैफिक ठप-फंसे यात्री, केदारनाथ-गंगोत्री नेशनल हाईवे का क्या हाल?

  • राज्य में लगातार बारिश से सड़कों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। कर्णप्रयाण के पास कमेड़ा में बदरीनाथ हाईवे गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह 11.30 बजे तक बंद रहा। इसके अलावा हाईवे पर कई स्थानों पर मलबा आने से बार-बार यातायात बाधित होता रहा।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 11:09 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़कों पर जगह-जगह मलबा और बोल्डर आने से एक नेशनल हाईवे समेत करीब 300 सड़कों पर आवाजाही बाधित हो गई। बदरीनाथ-यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर भूस्खलन और पहाड़ों से बोल्डर गिरने के बाद बंद हो गया है। 

हाईवे के बंद होने के बाद से कई जगह यात्री फंस गए हैं। उधर, भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर शनिवार तक आवागमन रोका गया है। लोनिवि, बीआरओ और अन्य संबंधित एजेंसियां सड़कें खोलने में जुटी हुई हैं।

राज्य में लगातार बारिश से सड़कों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। कर्णप्रयाण के पास कमेड़ा में बदरीनाथ हाईवे गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह 11.30 बजे तक बंद रहा। इसके अलावा हाईवे पर कई स्थानों पर मलबा आने से बार-बार यातायात बाधित होता रहा। 

कमेड़ा के अलावा नंदप्रयाग, पागल नाला में लोगों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ी। जोशीमठ-मलारी मोटर मार्ग पर लाता के पास दोनों तरफ से सड़क बंद होने पर गुरुवार रात 40 लोग फंस गए थे।

लोहाघाट में हाईवे पूरी तरह बाधित है। यहां मार्ग खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन बारिश बाधा बन रही है। इसके अलावा शुक्रवार देर शाम तक 30 स्टेट हाईवे, 15 मुख्य जिला मार्ग और पांच अन्य जिला मार्ग बंद थे। 

प्रदेश में 106 ग्रामीण सड़कें और 140 पीएमजीएसवाई की सड़कें भी बंद हैं। करीब 246 सड़कें बंद होने से सैकड़ों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालयों से कट गया। तमाम मशक्कत के बाद देर शाम तक मात्र 23 सड़कें खोली जा सकी थीं। लोनिवि के प्रमुख अभियंता दीपक यादव ने बताया कि बारिश से मार्ग खोलने में दिक्कत हो रही है।

यमुनोत्री हाईवे राड़ी टोप्बके पास बंद

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर राड़ी टॉप के निकट ओरछा बैंड के पास आज प्रातः सड़क पर चट्टान गिरने के कारण यातायात बाधित हो रखा है। मौके पर जेसीबी मशीन भेजी गई थी लेकिन सड़क पर गिरे बोल्डर्स का आकार काफी बड़ा होने के कारण इन्हें जेसीबी की सहायता से हटाया जाना संभव नहीं हो पा रहा है।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने इस सड़क को सुचारू करने के लिए एनएचआईडीसीएल को मौके पर अविलंब ब्रेकर मशीन सहित अन्य आवश्यक उपकरण व मशीनों को जुटाकर यातायात को सुचारू करने के निर्देश दिए हैं। इस क्षेत्र में धारी कफनोल के वैकल्पिक मार्ग पर यातायात सुचारू है। वहीं एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों ने बताया है कि सिलक्यारा से ब्रेकर मशीन मौके के लिए भेज दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें