Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़This is how food will be cooked at home without smoke Difficult for new families to get lpg gas connection

ऐसे बनेगा बिना धुंए के घरों में खाना! नए परिवारों के लिए घरेलू एलपीजी गैस कनेक्शन लेना मुश्किल

  • एजेंसियों से प्रतिमाह करीब सौ के आसपास नए कनेक्शन उपभोक्ताओं को जारी होते हैं। नया कनेक्शन लेने वाले दीपक जोशी ने बताया कि चार वर्ष पहले उनके भाई ने पांच हजार से भी कम में नया कनेक्शन खरीदा था, लेकिन मूल्य बढ़ने के बाद उस कनेक्शन के लिए उन्हें सात हजार रुपये खर्च करने पड़े हैं।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़, संतोष आर्यनWed, 11 Sep 2024 05:31 PM
share Share

महंगाई की मार हर घर की जरूरत रसोई गैस में भी पड़ी है। प्रतिवर्ष ही रसोई गैस के नए कनेक्शन का मूल्य बढ़ता जा रहा है। बीते चार वर्षो में ही रसोई गैस कनेक्शन के मूल्य में 43फीसदी वृद्धि हुई है। 800 रुपये मिलने वाला चूल्हा ही अब तीन हजार के करीब पहुंच गया है।

रसोई गैस कनेक्शन के बढ़ते मूल्य से नए परिवार की शुरूआत कर रहे लोग परेशान हैं। उनका कहना है कि मूल्य अधिक होने से रसोई गैस कनेक्शन खरीदना भारी पड़ रहा है। जनपद में वर्ष के 2020 से लगातार (2022 को छोड़कर) रसोई गैस कनेक्शन के मूल्य में वृद्धि हुई है। 

तब रसोई गैस कनेक्शन का मूल्य 4 हजार 800 रुपये निर्धारित था। इसमें उपभोक्ता को एक सिलेंडर, चूल्हा, रेगूलेटर व पाइप दिया जाता था। वर्ष 2021 में उपरोक्त सामाग्री का मूल्य बढ़कर 5300 पहुंच गया। 

वर्ष 2022 में मूल्य में कटौती कर आमजन को जरूर राहत दी गई, लेकिन अगले वर्ष 2023 में फिर वृद्धि हुई और मूल्य बढ़कर 6हजार 400 रुपये हो गया। वर्तमान में मूल्य 6920 रुपये निर्धारित है।

प्रतिमाह 100 लोग खरीदते हैं नया कनेक्शन जनपद में रसोई गैस की दस से अधिक एजेंसियां हैं। इन एजेंसियों से प्रतिमाह करीब सौ के आसपास नए कनेक्शन उपभोक्ताओं को जारी होते हैं। नया कनेक्शन लेने वाले दीपक जोशी ने बताया कि चार वर्ष पहले उनके भाई ने पांच हजार से भी कम में नया कनेक्शन खरीदा था, लेकिन मूल्य बढ़ने के बाद उस कनेक्शन के लिए उन्हें सात हजार रुपये खर्च करने पड़े हैं।

राज्य गठन के दौरान 2100 रुपये था मूल्य: जनपद में राज्य गठन के दौरान लोगों को नया कनेक्शन 2100 रुपये के आसपास में मिलता था। उपभोक्ता संजय सिंह बताते हैं कि तब 350 रुपये में रिफलिंग भी हो जाती थी।

नए कनेक्शन में दो सिलेंडर की भी योजना

गैस एजेंसिया वर्तमान में उपभोक्ताओं को एक नए कनेक्शन में दो सिलेंडर भी उपलब्ध करा रही है। यानि की उपभोक्ता एक चूल्हे के साथ दो सिलेंडर खरीद सकता है। लेकिन इसके लिए उपभोक्ता को अधिक मूल्य चुकाना होगा। वर्तमान में इस योजना पर चूल्हा सहित उपभोक्ता को 10 हजार 523 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।

अंत्योदय परिवारों के लिए सरकार की उज्ज्वला योजना चल रही है। लेकिन आर्थिक तौर पर कमजोर अन्य वर्ग के लिए कोई सुविधा नहीं है। मजबूरन महंगे मूल्य में कनेक्शन खरीदना पड़ रहा है।

दीपक जोशी

रसोई गैस कनेक्शन का मूल्य पूर्व की अपेक्षा अब काफी बढ़ गया है। उस पर रिफलिंग भी महंगी हो गई है। बढ़ती महंगाई से आमजन के लिए घर चलाना मुश्किल होता जा रहा है।

गीता देवी

पूर्व की अपेक्षा रसोई गैस कनेक्शन के मूल्य में वृद्धि हुई है। वर्तमान में नए कनेक्शन (सिंगल सिलेंडर चूल्हा सहित) का मूल्य 6हजार 920 रुपये निर्धारित है।

मंजू बिष्ट, प्रबंधक गैस एंजेंसी पिथौरागढ़।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें