Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Theft of lakhs in own house through video call why did 15 year old minor hatch a conspiracy with his friends

वीडियो कॉल से अपने ही घर में लाखों की चोरी, 15 साल के नाबालिग ने दोस्तों के साथ क्यों रची साजिश?

  • एक 15 साल के नाबालिग लड़के ने अपने ही घर में लाखों रुपयाें की चोरी करवा डाली। हैरानी की बात है घर में चोरी करने के लिए उसने अपने दो नाबालिग दोस्तों का सहारा लिया और वाडियो कॉल से गाइड करते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, गोपेश्वर, हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 09:58 AM
share Share

एक 15 साल के नाबालिग लड़के ने वीडियो कॉल से अपने ही घर में लाखों की चोरी करवा डाली। हैरानी की बात है कि चोरी के लिए उसने अपने दो दोस्तों का सहारा लिया। पुलिस ने घर में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन नाबालिगों को पकड़ लिया है। यह पूरा हैरान करने वाला मामला चमोली जिले के गोपेशवर में सामने आया है।

ऑनलाइन गेमिंग और ट्रेडिंग की लत के शिकार 15 वर्षीय 10वीं के छात्र ने दो दोस्तों की मदद से गोपेश्वर में अपने ही घर से करीब 40 लाख रुपये के गहने चोरी करवा दिए। घटना के वक्त आरोपी देहरादून में था और उसने वीडियो कॉल से चोरी कर रहे दोस्तों की मदद की। शुक्रवार को एसपी सर्वेश पंवार ने मामले का खुलासा किया।

एसपी ने बताया कि 31 अक्तूबर को एक महिला ने गोपेश्वर में मुकदमा दर्ज कराया था। महिला 29 अक्तूबर को बेटे और बेटी से मिलने देहरादून गई थी। उनकी बेटी देहरादून में पढ़ती है और नैनीताल के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने वाला बेटा दीवाली की छुट्टियों में बहन के पास आया हुआ था। महिला का देहरादून में सहस्त्रधारा रोड पर फ्लैट है।

महिला के अनुसार 30 अक्तूबर की सुबह किराएदार ने फोन कर घर का ताला टूटा होने की सूचना दी। वे गोपेश्वर पहुंची तो देखा की घर और उनकी सास के कमरे में बने स्टोर के लॉकर के ताले टूटे थे। लॉकर और एक छोटी अटैची में रखे गहने गायब थे। इनकी कीमत 35-40 लाख रुपये बताई गई।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज पुलिस उपाधीक्षक संजय गर्ब्याल के नेतृत्व में टीमों का गठन किया। पुलिस ने सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो नाबालिगों से पूछताछ की।

उन्होंने बताया कि महिला का बेटा ही घटना का मास्टरमांइड है। उसकी ने चोरी की साजिश रची थी। चोरी के समय वह वीडियो कॉल पर जुड़ा हुआ था। उसी ने गहनों तक पहुंचने में मदद की। पुलिस ने आरोपी को देहरादून से संरक्षण में ले लिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लंबे समय से ऑनलाइन गेमिंग तथा ट्रेडिंग कर रहा था। साथ ही उसे महंगे शौक भी थे। इसके लिए उसने काफी लोगों से पैसे उधार लिए थे। तीनों नाबालिगों से चोरी का माल बरामद कर लिया गया है।

कर्ज चुकाने को किशोर ने की चोरी

चोरी की घटना में संलिप्त एक नाबालिग से भी आरोपी ने 50 हजार रुपये उधार लिए थे। वह और अन्य लोगों द्वारा भी उस पर लगातार पैसे वापस करने का दबाव बनाया जा रहा था। कर्जे से छुटकारा पाने के लिए उसने अपने ही घर में चोरी करने की योजना बनाई।

जिसमें उसके द्वारा अपने दो नाबालिग दोस्तों को यह लालच देकर शामिल कर लिया गया कि उसके घर पर उसकी मां और दादी के लाखों के गहने है। पुलिस के अनुसार आरोपी नाबालिग ने बताया कि 29 अक्तूबर को उसकी मां देहरादून आ गई।

वह पहले से ही देहरादून में अपनी बहन के पास था। वह नैनताल बोर्डिंग स्कूल में पड़ता है। छुट्टिया पड़ने हाने के कारण वह देहरादून आ गया था। आरोपी ने अपने दोस्तों को देहरादून में रहते हुए ही मोबाईल पर वीडियों कॉलिंग के जरिए चोरी करवाई।

आरोपी के बताने पर दोनों साथी घर की दीवार फांद कर अन्दर गए। उन्हें मुख्य दरवाजे की चाबी व स्टोर रूम के लॉकर में रखें अपनी दादी व अटैची में रखें अपने मां के गहनों के बारे में जानकारी दी। जिसके पश्चात नाबालिगों द्वारा ताला तोड़कर स्टोर रूम के लॉकर और अटैची में रखें गहनों की चोरी की गई।

संरक्षण में लिए गए तीनों नाबालिगों से चोरी का माल बरामद कर लिया गया है। आरोपियों द्वारा चोरी में प्रयोग किया गया वाहन भी सीज कर लिया गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल ने पुलिस टीम को दस हजार रूपये का ईनाम देने की घोषणा की है।

ऐसे हाथ लगा चोरी का सुराग

सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच करने पर पुलिस टीम को घटना के समय एक संदग्धि वाहन दिखाई दिया। जिसके पश्चात उक्त वाहन के संबंध में जानकारी जुटाई गई तथा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी सहयोग के आधार पर शनिवार को पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरी की घटना में संलिप्त तीन नाबालिगों को वाहन के साथ बालखिला चमोली से अपने संरक्षण में लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें