Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीSenior Citizens Committee Meeting Discusses Local Issues and Solutions

क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विभागीय मंत्री व अधिकारियों से मिलेंगे

बालगंगा सेवानिवृत्त एवं वरिष्ठ नागरिक समिति की बैठक बेलेश्वर में हुई। बैठक में क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की गई और देहरादून जाकर मंत्रियों से वार्ता करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष चंदन सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीThu, 19 Sep 2024 11:03 AM
share Share

बालगंगा सेवानिवृत्त एवं वरिष्ठ नागरिक समिति की बैठक गुरुवार को बेलेश्वर में आयोजित हुई। बैठक में समिति सदस्यों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए समस्याओं के निराकरण को लेकर देहरादून जाकर विभागीय मंत्रियों व अधिकारियों से वार्ता करने की बात कही। संस्कृत महाविद्यालय सभागार बेलेश्वर में बालगंगा सेवानिवृत्त एवं वरिष्ठ नागरिक समिति के स्थापना दिवस पर समिति ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। समिति अध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य चंदन सिंह पोखरियाल ने स्थापना दिवस पर सभी सेवानिवृत्त व वरिष्ठ नागरिकों को दो वर्ष की उपलब्धि के बारे में जानकारी दी। बैठक में अध्यक्ष पोखरियाल ने सीएचसी बेलेश्वर में सभी के सहयोग से चिकित्सकों की नियुक्ति को लेकर 11 दिनों तक चले क्रमिक अनशन के फलस्वरूप चिकित्सकों की नियुक्ति होने, देहरादून से चमियाला के लिए रोडवेज सेवा शुरू कराने के साथ ही सिंचाई नहरों के लिए बजट उपलब्ध होने को उपलब्धि बताया। बैठक में समिति ने क्षेत्र में पेयजल की किल्लत, जल संस्थान द्वारा निर्मित पदोखा पेयजल लाइन के क्षतिग्रस्त होने, सेंदुल में मोबाइल टावर स्थापित करने के साथ ही क्षेत्र के प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय को भूमि की चयनित करने पर चर्चा की। बैठक में तय किया गया कि उक्त समस्याओं के निराकरण को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल देहरादून जाकर विभागीय मंत्रियों व अधिकारियों से मिलेंगे। बैठक में सचिव उम्मेद सिंह चौहान, गोविंद सिंह राणा, विशेश्वर प्रसाद जोशी, रोशन लाल जोशी, गैना सिंह पंवार, हुकम सिंह रावत, दर्शन सिंह राणा, सबल सिंह बिष्ट, आनंद व्यास, धर्म सिंह बिष्ट, विजयराम जोशी, बेलीराम तिवाड़ी, बरफ सिंह पोखरियाल, शूरवीर सिंह बिष्ट, द्वारिका प्रसाद मैठाणी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें