ओपीएस बहाली के आंदोलन को तेज करने की अपील
4 नवंबर को सचिवालय घेराव की तैयारियों को लेकर विभागों में किया संपर्क ओपीएस बहाली के आंदोलन को तेज करने की अपील
पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सीताराम पोखरियाल ने मंगलवार को कीर्तिनगर में बैठक लेते हुए ओपीएस बहाली को 4 नवंबर को सचिवालय घेराव के लिए तैयार रहने की अपील की। इस मौके पर पोखरियाल ने राजशाही के विरोध पर आवाज उठा कर अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीद स्व नागेंद्र सकलानी व स्व मोलू भरदारी को पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी कार्यों की चर्चा की गई। उन्होंने जनपद टिहरी गढ़वाल के सभी मोर्चे के साथियों को उनके द्वारा किये जा रहे कामों को लेकर सराहा। उसके बाद सभी विभागों में जाकर कार्मिकों को पेंशन बहाली के बारे में अवगत कराया। पशुपालन विभाग व खंड विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों से मुलाकात कर चार नवंबर को सचिवालय घेराव और उससे पूर्व 12 अक्तूबर को जनपद एवं ब्लाक मुख्यालयो में एनपीएस रूपी रावण का दहन करने की कार्रवाई पर चर्चा की। इस मौके पर मोर्चे के जिलाध्यक्ष राजीव उनियाल ने कहा कि इसी सभी साथी मिलजुल यदि आंदोलन में प्रतिभाग करते रहेंगे, तो जल्दी ही हम अपने मिशन पुरानी पेंशन पाने मे सफल होंगे। इस अवसर पर दीपक जदली, दिनेश मंन्द्रवाल, चंद्रमोहन मेवाड़, बिजेंद्र, मंगल बर्थवाल, परमेश, अनिल रतूड़ी, सुन्दरलाल आर्य, महेश आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।