BSNL WiFi Connectivity in 407 Schools of Devprayag for Digitalization देवप्रयाग क्षेत्र के 407 स्कूलों को मिलेगी वाईफाई की सुविधा, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsBSNL WiFi Connectivity in 407 Schools of Devprayag for Digitalization

देवप्रयाग क्षेत्र के 407 स्कूलों को मिलेगी वाईफाई की सुविधा

देवप्रयाग विधानसभा के 407 राजकीय इंटर कॉलेज,हाईस्कूल, जूनियर हाईस्कूल और बेसिक स्कूलों में बीएसएनएल डिजिटलाइजेशन के लिए वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराएगा

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 14 May 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
देवप्रयाग क्षेत्र के 407 स्कूलों को मिलेगी वाईफाई की सुविधा

देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के 407 राजकीय इंटर कॉलेज, हाईस्कूल, जूनियर हाईस्कूल और बेसिक स्कूलों में बीएसएनएल डिजिटलाइजेशन के लिए वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराएगा। दूरस्थ क्षेत्र के इन स्कूलों में अभी तक संचार कनेक्टिविटी नहीं थी, जिस कारण वह भारत सुविधा से वंचित थे। लेकिन अब केंद्र सरकार की योजना के तहत वंचित स्कूलों को वाईफाई से जोड़ने की योजना शुरू होने वाली है। बुधवार को यहां आयोजित बैठक में देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि उन्होंने अपनी विधानसभा के अधिकांश स्कूलों को विधायक निधि से डिजिटल/स्मार्ट बोर्ड उपलब्ध कराए हैं। आधुनिक और तकनीकी शिक्षा की दृष्टि से यह जरूरी है।

लेकिन दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क और शैडो एरिया के चलते डिजिटल बोर्ड के संचालन में दिक्कत आ रही थी। गत माह उन्होंने केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव से इस संबंध में चर्चा की। बताया कि अब बीएसएनएल ने देवप्रयाग और कीर्तिनगर ब्लॉक के 407 राजकीय स्कूलों में वाईफाई लगाने की सहमति दे दी है। जिसकी डीपीआर तैयार की गई है। बताया कि जल्द ही इन स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं शुरू होंगी। विधायक ने बताया कि भारत दर्शन के कार्यक्रम के तहत देवप्रयाग विधानसभा के मेधावी छात्र-छात्राओं को इस बार गुजरात की सैर कराने की योजना है। विधायक ने कहा कि उन्हें खुशी है कि, इस योजना को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूरे प्रदेश के लिए भी लागू किया है। बताया कि भारत भ्रमण योजना का परिणाम काफी सुखद रहा है। इससे छात्र-छात्राओं के बीच स्पर्धा बढ़ी है। इस बार देवप्रयाग और कीर्तिनगर ब्लॉक में पूरे जिले की अपेक्षा मेधावियों की संख्या बढ़ी है। विधायक ने बताया ग्वालना के लिए सड़़क और कोटेश्वर में पुल निर्माण की स्वीकृति मिली गई है। पुल बनने से तीन विधानसभा आपस में कनेक्ट होंगी। बताया कि देवप्रयाग में संगम स्थल पर 1.50 करोड़ की लागत से टफन ग्लास का सेल्फी प्वाइंट बनाया जा रहा है। पीएमजीएसवाई के तहत 47 नई सड़कें उनके क्षेत्र में योजना के चौथे फेस में बनाई जाएंगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष उदय रावत, जिला उपाध्यक्ष परमवीर पंवार, रणजीत जाखी,विजय कठैत मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।